केनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने राजस्थान में शुरू की ‘निवेश बस यात्रा’

( 1902 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Dec, 25 06:12

केनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने राजस्थान में शुरू की ‘निवेश बस यात्रा’


उदयपुर : भारत के दूसरे सबसे पुराने म्यूचुअल फंड-केनरा रोबेको म्यूचुअल फंड-के इन्वेस्टमेंट मैनेजर, केनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड ने राजस्थान में ‘निवेश बस यात्रा’ की शुरुआत की घोषणा की। इस पहल का उद्देश्य पूरे राज्य में म्यूचुअल फंड निवेश के प्रति जागरूकता बढ़ाना और लोगों को सरल, व्यवहारिक और भरोसेमंद वित्तीय जानकारी प्रदान करना है।
इस पहल का उद्देश्य म्यूचुअल फंड में निवेश को आसान बनाना और पूरे राज्य में वित्तीय शिक्षा को मजबूत करना है। यह बस जयपुर, अजमेर, कोटा, भीलवाड़ा, उदयपुर और जोधपुर जैसे प्रमुख शहरों का दौरा करेगी और शहर के अलग-अलग स्थानों पर लोगों से सीधे जुड़कर निवेश से जुड़ी बुनियादी बातें समझाएगी।
केनरा रोबेको एएमसी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी रजनीश नरूला ने कहा कि आज के वित्तीय माहौल में ज्ञान और समझ दोनों ही अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। एक जागरूक निवेशक न सिर्फ अपने लिए सही निर्णय लेता है, बल्कि पूरे वित्तीय तंत्र को मजबूत बनाता है। हमारा उद्देश्य है कि निवेश संबंधी जानकारी सरल, उपयोगी और सभी के लिए सुलभ बने
उन्होंने कहा कि निवेश बस यात्रा’ का लक्ष्य वित्तीय शिक्षा को सीधे समुदायों तक पहुँचाना है। यह पहल इससे पहले केरल, पंजाब, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, ओडिशा और असम में सफल रही है। अब राजस्थान के छह प्रमुख शहरों में हम निवेश की समझ को और सरल बनाएंगे, गलत धारणाओं को दूर करेंगे और लोगों को दीर्घकालिक वित्तीय योजना के प्रति प्रेरित करेंगे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.