वैदिक विज्ञान, साहित्य व वैवाहिक गीतों से संवरा मुस्कान क्लब का साप्ताहिक विशेष कार्यक्रम

( 855 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Dec, 25 06:12

वैदिक विज्ञान, साहित्य व वैवाहिक गीतों से संवरा मुस्कान क्लब का साप्ताहिक विशेष कार्यक्रम

मुस्कान क्लब यूथ रिविजिटेड के साप्ताहिक विशेष कार्यक्रम के अंतर्गत श्रीमती कुसुम लता त्रिपाठी द्वारा मालवीय भाषा में की गई गणपति वंदना के पश्चात विशेष रूप से आमंत्रित डॉ. एन. सी. जैन का श्री सूरजमल पोरवाल, श्री के. के. त्रिपाठी एवं मंच संचालक श्री नरेश शर्मा द्वारा स्वागत किया गया। डॉ. जैन द्वारा वैदिक विज्ञान के संबंध में प्रोजेक्टर के माध्यम से सदन को विस्तृत जानकारी दी गई तथा इसी से संबंधित निकट भविष्य में शिविर के आयोजन से भी अवगत कराया। उन्होंने बताया कि यदि हम अपनी सनातन वैदिक जीवन पद्धति का अनुसरण करेंगे, तो हमेशा स्वस्थ रहेंगे।मीडिया प्रभारी प्रोफेसर विमल शर्मा ने बताया की आज सदस्यों द्वारा विशेष वैवाहिक गीत आयोजन मैं हरिप्रकाश श्रीमाली, विमला श्रीमाली, नलिनी बंधु, नीलिमा रानी बैंस, अंबालाल साहू, रेखा वर्मा, तुलसी राजोरा, कुसुम लता त्रिपाठी, शकुंतला गट्टाणी, जनक बांगड़, एम. पी. माथुर, अशोक चौबीसा, राजकुमार बाफना, सुधा व्यास, उषा ईंटोंडिया, शीला चौधरी, आर. सी. जोशी एवं बिहारीलाल की प्रस्तुतियों से बने विवाहोत्सव माहौल मैं कतिपय स्वतः ही घूमर, गरबा व भंगाड़ा करने लगे|  श्री सूरजमल पोरवाल द्वारा आगामी कैरम प्रतियोगिता, टिफिन पिकनिक तथा नियमित रूप से मुस्कान क्लब में आने वाले सदस्यों की सूची तैयार करने के बारे में सूचना दी गई। 

आज के कार्यक्रम के लिए इंदौर से विशेष रूप से पधारे साहित्यकार डॉ. मनमोहन श्रीवास्तव एवं डॉ. स्नेहलता श्रीवास्तव का गर्म जोशी से स्वागत कर एम पी मथुर ने क्लब की नियमित गतिविधियों से अवगत कराया गया। सदस्यों के विशेष आग्रह पर डॉ. स्नेहलता द्वारा अपनी मानवीय संवेदना से ओत प्रोत कालजयी कविता पाठ कर सभी को भाव विभोर कर दिया।

अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.