वर्तमान राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विकास रथ वाहन पंहुचा विभिन्न ग्रामीणॉंचलों में लोगों में दिखाई दे रहा है भारी उत्साह

( 362 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Dec, 25 06:12

किया जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार

वर्तमान राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में  विकास रथ वाहन पंहुचा विभिन्न ग्रामीणॉंचलों में लोगों में दिखाई दे रहा है भारी उत्साह

जैसलमेर। राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भजनलाल के कुशल नेतृत्व में शनिवार को जिला प्रभारी मंत्री एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने जिले में विधानसभावार जैसलमेर एवं पोकरण क्षेत्रों के विभिन्न ग्रामीणॉंचलांे में राज्य सराकार की विेकास, जन कल्याणकारी एवं फ्लैगशिप योजनाओं की आमजन को लाभान्वित करने की दृष्टि से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किए गये ये दोनों रथ आज रविवार को जिले के विभिन्न ग्रामीण अंचलों में पहुंचे ।

         विकास रथों के द्वारा रविवार को गांवों बासनपीर जूनी, हमीरा, लंउआ, रामदेवरा, रायद, एका इत्यादि क्षेत्रों में पहुंचने पर लोगों में भारी उत्साह दिखाई दे रहा है एवं कई ग्रामीणजनों द्वारा तो बड़े हर्षोल्लास के साथ रथों का स्वागत किया जा रहा है एवं राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी एवं विकासोन्मखी योजनाओं का एलइडी के माध्यम से अधिकाधिक जानकारी उनके द्वार तक पहुंचने पर प्राप्त कर लोग अपने आप को गौरान्वित महसूस कर रहे है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.