मस्जिद मदरसा नूरुल इस्लाम कमेटी के चुनाव

( 884 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Dec, 25 16:12

मस्जिद मदरसा नूरुल इस्लाम कमेटी के चुनाव

मस्जिद मदरसा नूरुल इस्लाम कमेटी, 80 फीट रोड, सज्जन नगर बी-ब्लॉक, उदयपुर के चुनाव आज दिनांक 15 दिसंबर 2025 को शांतिपूर्ण एवं सर्वसम्मति से संपन्न हुए। चुनाव प्रक्रिया चुनाव कन्वीनर एडवोकेट अमजद खान की देखरेख में सम्पन्न कराई गई।

चुनाव में आम राय (सर्वसम्मति) से निम्न पदाधिकारियों का चयन किया गया—

हाजी अकील खान साहब — सदर

मुज़फ्फर हुसैन — सेक्रेटरी

मोहसीन अहमद — नायब सदर

हनीफ मंसूरी — नायब सेक्रेटरी

मोहम्मद यूनुस — कैशियर

सैय्यद इकबाल अली -- संरक्षक


चुनाव प्रक्रिया में एडवोकेट नावेदउल्लाह एवं एडवोकेट अशरफ खान का भी सराहनीय सहयोग रहा।

स्थानीय लोगों एवं कमेटी सदस्यों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को मुबारकबाद पेश की और उम्मीद जताई कि नई कमेटी मस्जिद व मदरसा की तरक्की, तालीमी विकास और समाजसेवा के कार्यों को पूरी निष्ठा के साथ आगे बढ़ाएगी

गौरतलब है कि हाजी अकील खान लगातार चौथी बार सदर चुने गए हैं, वहीं मुज़फ्फर हुसैन लगातार तीसरी बार सेक्रेट्री चुने गए हैं


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.