उदयपुर | डॉक्टरों के लिए देश की पहली और अनोखी क्रिकेट लीग इंडियन हेल्थकेयर लीग (आईएचएल) का भव्य शुभारंभ रविवार को नाथद्वारा में लगभग 5,000 दर्शकों की मौजूदगी और उत्साहपूर्ण माहौल के बीच हुआ। इस विशेष अवसर पर प्रसिद्ध हरियाणवी गायक अजय हूडा, बॉलीवुड अभिनेता विंदु दारा सिंह, डॉ. भगवान विश्नोई की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन की शोभा को बढ़ा दिया। लीग के सभी मुकाबले मदन पालीवाल मिराज स्पोर्ट्स सेंटर में आयोजित किए जा रहे हैं।
इस अनूठी पहल की शुरुआत व्हाइटकोट स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा की गई है। इंडियन हेल्थकेयर लीग को इनके सीईओ निशांत मेहता और सीएमडी डॉ. राहुल मंगल के नेतृत्व में साकार किया गया है। लीग का मुख्य उद्देश्य डॉक्टरों के बीच खेल भावना को बढ़ावा देना, फिटनेस और मानसिक स्वास्थ्य को प्रोत्साहित करना तथा आपसी सहयोग और टीमवर्क की भावना को मजबूत करना है।
आईपीएल के प्रारूप पर आधारित इस विशेष क्रिकेट लीग में देश के छह राज्यों दिल्ली, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, हरियाणा और उत्तरप्रदेश की फ्रेंचाइज़ी टीमें भाग ले रही हैं। एम्स, अनंता, मैक्स और फोर्टिस सहित देश के प्रतिष्ठित अस्पतालों से जुड़े 108 डॉक्टर खिलाड़ी मैदान पर अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। आठ दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 18 से अधिक रोमांचक टी-20 मुकाबले खेले जाएंगे।
लीग का उद्घाटन मुकाबला राजस्थान लेक सिटी वॉरियर्स और दिल्ली अवतार्स के बीच खेला गया, जिसमें राजस्थान लेक सिटी वॉरियर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 35 रनों से जीत दर्ज की। इंडियन हेल्थकेयर लीग के सभी मुकाबलों का सीधा प्रसारण देश के प्रमुख टीवी चैनल दूरदर्शन पर किया जा रहा है , जिससे देशभर के दर्शक इस अनूठी क्रिकेट लीग का लाइव आनंद उठा सकेंगे।
इस लीग की एक खास बात यह भी है कि दर्शकों के लिए प्रवेश पूरी तरह निःशुल्क रखा गया है। साथ ही, टूर्नामेंट के दौरान निःशुल्क नेत्र जांच शिविर और कैंसर जागरूकता अभियान भी आयोजित किए जाएंगे। खेल और स्वास्थ्य को एक साथ जोड़ते हुए इंडियन हेल्थकेयर लीग ने समाज को फिटनेस, जागरूकता और संतुलित जीवनशैली का सशक्त संदेश दिया है। इंडियन हेल्थकेयर लीग ने यह सिद्ध कर दिया है कि जब डॉक्टर मैदान पर उतरते हैं, तो खेल केवल प्रतिस्पर्धा तक सीमित नहीं रहता, बल्कि समाज के लिए एक प्रेरणादायक और सकारात्मक संदेश बन जाता है।