राजस्थान युवा विधान सभा की कार्यवाही राउमावि अमरथुन में देखी*

( 592 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Dec, 25 04:12

राजस्थान युवा विधान सभा की कार्यवाही राउमावि अमरथुन में देखी*

बच्चे ही भारत का भविष्य निर्माता:- देवनानी

पडूंगा तो देश के लिए पडूंगा, बढूंगा तो देश के लिए बढूंगा:- देवनानी

बांसवाड़ा । विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने स्कूली बच्चों की विधान युवा सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाषा की मर्यादा रखते हुए अपनी बात मजबूती से रखें लोकतन्त्र से महान भारत के निर्माण का दायित्व युवा पीढ़ी के हाथों में है।

 

उल्लेखनीय हैं कि प्रबल कार्यक्रम 2025 के तहत 15 दिसम्बर को राजस्थान विधानसभा में मॉक सत्र राजस्थान युवा सभा के माध्यम से चर्चा की गई। 

 

सुबह 10.30 बजे यह कार्यक्रम शुरू हुआ।  जिसका सीधा प्रसारण यूट्यूब चैनल पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अमरथून में सभी विद्यार्थियो,स्टॉफ, अभिभावकों ने देखा गया।

 

 विधानसभा युवा संसद की कार्यवाही यूट्यूब चैनल के जरिए  लाइव प्रसारण में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर जी ने शिक्षा विभाग में विभिन्न योजनाओं के साथ साथ नवाचार लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए युवा पीढ़ी की सजगता जरूरी हैं।

 

इस अवसर पर राउमावि अमरथुन स्कूल में संस्था प्रधान अरुण व्यास पीओ प्रधानाचार्य की अगुवाई में अध्ययनरत विद्यार्थीयो 340 बालक, 350 बालिकाओं,14 स्टॉफ साथियों ओर 176 अभिभावकों ने देख कर लोकतन्त्र में आस्था व्यक्त की।

 

इस अवसर पर पारी प्रभारी कारू लाल मेघवाल व्याख्याता जीव विज्ञान, जीवन लाल निनामा,हितेष कुमार निनामा, बदन लाल डामोर,अनूप मेहता, कपिल वर्मा,पर्वत सिंह, हरिशंकर , मानसिंह , श्रीमति रैना निनामा, श्रीमति प्रज्ञा अधिकारी,कचरू लाल चरपोटा, मयूर पड़ियार, मुकेश पटेल पीटीआई ओर खुशपाल कटारा दयाशंकर चरपोटा, भेरूलाल डोडियार ने भाग लिया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.