जियो-क्रेडिट ने लॉन्च किया एआई आधारित ब्रांड कैंपेन

( 1403 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Dec, 25 05:12

जियो-क्रेडिट ने लॉन्च किया एआई आधारित ब्रांड कैंपेन

 एआई से तैयार ब्रांड फिल्म के जरिए बताई भारतीयों के सपनों की कहानी
 तेज, सरल और स्मार्ट डिजिटल क्रेडिट अनुभव पर जियो-क्रेडिट का फोकस

मुंबई : जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड की लेंडिंग सब्सिडियरी जियो-क्रेडिट लिमिटेड (JCL) ने अपना नया ब्रांड मार्केटिंग कैंपेन #HarBadeSapneKePeeche लॉन्च कर दिया है। यह कैंपेन हर भारतीय के सपनों और उनकी आकांक्षाओं को समर्पित है। कैंपेन के केंद्र में एआई-पावर्ड ब्रांड फिल्म है, जिसमें भारतीयो के सपनों की झलक दिखाई गई है, जैसे पहला घर खरीदने का सपना, युवा उद्यमी का अपनी बेकरी शुरू करने का साहस और एक बहन द्वारा भाई की शिक्षा का सपना साकार करने की कहानी। कैंपेन डिजिटल प्लेटफॉर्म, सोशल मीडिया, प्रिंट, रेडियो और आउटडोर मीडिया पर व्यापक स्तर पर चलाया जाएगा। जियो क्रेडिट ग्राहक-केंद्रित डिजिटल यात्रा को आगे बढ़ाते हुए होम लोन, लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी, लोन अगेंस्ट सिक्योरिटीज और कॉर्पोरेट लेंडिंग जैसे विविध समाधान प्रदान कर रहा है। ये सेवाएं जियो क्रेडिट की वेबसाइट, जियोफाइनेंस ऐप पर उपलब्ध हैं। कंपनी का उद्देश्य ग्राहकों को तेज और आसान क्रेडिट सुविधा देना है। जियो क्रेडिट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ कुसल रॉय ने कहा कि “कम समय में ग्राहकों से मिला भरोसा कंपनी के बढ़ते लोन बुक में साफ झलकता है। उन्होंने कहा कि जियो क्रेडिट का फोकस क्रेडिट को अधिक लोकतांत्रिक, सहज और किफायती बनाने पर है, जिसमें एआई आधारित नवाचार केंद्रीय भूमिका निभा रहा है।“ कंपनी के मुताबिक जियो-क्रेडिट ग्राहकों के हर सपने को मजबूत वित्तीय सहारा देने का प्रयास कर रहा है। कंपनी का पूरी तरह डिजिटल प्लेटफॉर्म ऑनबोर्डिंग से लेकर सर्विसिंग तक शानदार अनुभव देता है, जिसमें रियल-टाइम वेरिफिकेशन, डेटा-आधारित त्वरित क्रेडिट अप्रूवल और तेज डिस्बर्समेंट शामिल हैं। इसके साथ ही एआई-पावर्ड कस्टमर सपोर्ट बॉट नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग और जेनरेटिव एआई के जरिए डिजिटल ग्राहक सेवा को और सहज बनाता है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.