25 दिसम्बर तक चलेगा सड़क सुरक्षा अभियान

( 440 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Dec, 25 07:12

श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर डॉ. मंजू के निर्देशानुसार सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं सड़क सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से 25 दिसम्बर 2025 तक सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत 16 दिसम्बर को हनुमानगढ़ रोड़, पदमपुर रोड़ पर हेलमेट व सीट बेल्ट न पहनने वाले वाहन चालकों की समझाईश की जायेगी। यह कार्य यातायात पुलिस व परिवहन विभाग द्वारा किया जायेगा।
इसी प्रकार 17 दिसम्बर को सीएमएचओ एवं यातायात पुलिस द्वारा महियांवाली टोल, सूरतगढ़ रोड़, रिद्धी-सिद्धी टाउन कॉलोनी के पास व्यवसायिक वाहन चालकों के नेत्र जांच करवाई जायेगी। 18 दिसम्बर को यातायात पुलिस, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, यूआईटी व स्थानीय निकाय द्वारा अवैध पार्किंग, अवैध निर्माण, अतिक्रमण को चिन्हित कर समझाईश की जायेगी। राष्ट्रीय एवं राज्य राजमार्गों पर बनाये गये अवैध कट को बंद करवाया जायेगा। 19 दिसम्बर को यातायात पुलिस व परिवहन विभाग द्वारा विभिन्न विद्यालयों, महाविद्यालयों व कोचिंग संस्थानों में बालवाहिनियों की जानकारी दी जायेगी। 20 दिसम्बर को पीडब्ल्यूडी, एनएचएआई व यूआईटी द्वारा रोड़ साइनेज, मार्किंग को दुरस्त करवाया जायेगा। 22 दिसम्बर को कार्मिकों को ई-डीएआर प्रक्रिया परीक्षण कार्यक्रम होगा। 23 दिसम्बर को ट्रेफिक थाना, परिवहन विभाग द्वारा बस डिपो वाहन बॉडी निर्माताओं, बस स्टेण्ड, गैराज आदि स्थानों पर मेकेनिकों को सडक सुरक्षा का प्रशिक्षण, 24 दिसम्बर को कार चालक, दुपहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट व हेलमेट पहनने के लिये प्रेरित किया जायेगा। 25 दिसम्बर को श्रम विभाग, यातायात पुलिस व परिवहन विभाग द्वारा व्यवसायिक वाहन चालकों एवं वाहन स्वामियों को निर्धारित सीमा तक वाहन चलाने संबंधी जागरूक किया जायेगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.