श्रीगंगानगर। वर्तमान सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर ‘‘2 सालः नव उत्थान-नई पहचान, बढ़ता राजस्थान-हमारा राजस्थान‘‘ कार्यक्रमों की श्रृंखला में मंगलवार को सूचना केन्द्र में प्रदर्शनी प्रारम्भ हुई। प्रदर्शनी के शुभारंभ के पश्चात राजकीय कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने शिक्षिकाओं के साथ प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा विभिन्न योजनाओं की ज्ञानवर्धक जानकारियों को अपने रजिस्टर में नोट किया। प्रदर्शनी में केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों व मेगा परियोजनाओं की जानकारी दी गई है।