“सुंदरता मेकअप में नहीं, संस्कारों में बसती है” — संगीता बिजलानी

( 1307 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Dec, 25 14:12

मिसेज मार्वलस इंडिया–2025 में बतौर जज पहुंचीं बॉलीवुड अभिनेत्री

“सुंदरता मेकअप में नहीं, संस्कारों में बसती है” — संगीता बिजलानी

उदयपुर।बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री संगीता बिजलानी ने कहा कि सुंदर दिखने के लिए बाहरी साज-सज्जा जरूरी हो सकती है, लेकिन वास्तविक सुंदरता इंसान के भीतर होती है। सच्ची, स्वच्छ और निश्च्छल सुंदरता आज भी गांवों की लड़कियों में देखने को मिलती है।

वे तथास्तु रिसोर्ट, उदयपुर में आयोजित मिसेज मार्वलस इंडिया–2025 फैशन शो में बतौर जज शिरकत करने पहुंचीं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि टेलीविजन और मंच पर प्रस्तुति के लिए मेकअप जरूरी हो सकता है, लेकिन जीवन में व्यक्ति की पहचान उसके आचार, विचार, व्यवहार, बोलने के तरीके और संस्कारों से होती है।

संगीता बिजलानी ने कहा,

“गांव की बेटियों की सुंदरता का कोई मुकाबला नहीं होता। वे जन्म से ही खूबसूरत होती हैं। मेकअप और कपड़े सुंदरता को बढ़ाते हैं, लेकिन सुंदरता का पैमाना सिर्फ वही नहीं होना चाहिए।”

उन्होंने यह भी कहा कि अब ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं भी ड्रेसिंग सेंस, आत्मविश्वास और जीवन जीने के आधुनिक तरीकों से जुड़ रही हैं, जो बेहद सकारात्मक बदलाव है।

अपने करियर को लेकर संगीता ने बताया कि उन्हें मॉडल से अभिनेत्री बनने तक के सफर में ज्यादा संघर्ष नहीं करना पड़ा। उन्होंने कहा कि जब जीवन में कठिन दौर आता है, तो धैर्य और आत्मसंयम सबसे जरूरी होते हैं। ऐसे समय में जल्दबाजी में कोई कदम उठाने के बजाय खुद को संभालना और परिवार के बारे में सोचना चाहिए। उन्होंने योग को मानसिक संतुलन और तनाव से मुक्ति का सशक्त माध्यम बताया।

कार्यक्रम की निदेशक एवं संस्थापक डॉ. अदिति गोवित्रीकर ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 35 से 73 वर्ष आयु वर्ग की 26 महिलाएं देश के विभिन्न हिस्सों — कच्छ, मुंबई, चेन्नई सहित अन्य राज्यों से भाग ले रही हैं। प्रतिभागी छह चरणों में रैम्प पर अपनी प्रस्तुति देंगी।

जज पैनल में संगीता बिजलानी, अमृता फडणवीस, ध्रुव सोमानी और मिसेज यूएई वर्ल्ड टेलर एलिजाबेथ शामिल हैं, जबकि निवृत्ति कुमारी मेवाड़ विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी।

डॉ. गोवित्रीकर ने कहा कि उदयपुर की “अतिथि देवो भव” की परंपरा और यहां के लोगों का आत्मीय व्यवहार उन्हें बार-बार यहां आने के लिए प्रेरित करता है।
उन्होंने बताया कि मिसेज मार्वलस इंडिया ऐसा मंच है, जहां घरेलू जिम्मेदारियों में बंधी प्रतिभाशाली महिलाएं अपने सपनों को नया पंख दे सकती हैं।

इस अवसर पर टेलर एलिजाबेथ ने भी अपने अनुभव साझा किए और महिलाओं को आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.