उदयपुर। उदयपुर देहात जिला कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संजीव राजपुरोहित ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आदेशानुसार एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना को कमजोर करने, महात्मा गांधी के नाम को हटाने तथा रोजगार के कानूनी अधिकार को समाप्त करने की साज़िश के विरोध में उदयपुर शहर एवं देहात जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा कल दिनांक 17 दिसंबर, 2025 को प्रातः 11.30 बजे जिला कलेक्ट्रेट के सामने उदयपुर देहात जिला कांग्रेस अध्यक्ष रघुवीर सिंह मीणा एवं उदयपुर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष फतह सिंह राठौड़ के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
विरोध प्रदर्शन में विधायक/विधायक प्रत्याशी, पूर्व विधायक, प्रदेश पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी, ब्लॉक अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, अग्रिम संगठनों, विभाग एवं प्रकोष्ठों के अध्यक्ष एवं उनकी कार्यकारिणी एवं समस्त कांग्रेसजन भाग लेंगे।