राज्य सरकार की दूसरी वर्षगांठ

( 373 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Dec, 25 05:12

2 सालः नव उत्थान- नई पहचान, बढ़ता राजस्थान- हमारा राजस्थान जिला स्तरीय विकास प्रदर्शनी का भव्य शुभारंभ

राज्य सरकार की दूसरी वर्षगांठ

जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी एवं पोकरण विधायक महंत प्रतापपुरी ने किया उद्घाटन एवं अवलोकन

जनसेवा से जनविश्वास तक, विकास प्रदर्शनी में झलकी दो वर्षों की उपलब्धियाँ

जिला विकास पुस्तिका का किया विमोचन

जैसलमेर राज्य सरकार के कार्यकाल के सफल दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जैसलमेर ने विकास, नवाचार और जनसेवा का उत्सव मनाया। उत्कर्ष जैन भवन में आयोजित जिला स्तरीय विकास प्रदर्शनी का शुभारंभ जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी एवं पोकरण विधायक महंत प्रतापपुरी ने पारंपरिक ढोल-थाली की मंगलमय ध्वनियों के बीच किया।

यह प्रदर्शनी विगत दो वर्षों में जिले में हुए सर्वांगीण विकास, जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभाव एवं राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को सजीव रूप में प्रस्तुत करती है।

जनकल्याण से जनविश्वास तक की विकास यात्रा

प्रदर्शनी में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए आकर्षक फोटो पैनल एवं जानकारीपूर्ण स्टैंडी के माध्यम से राज्य सरकार की प्रमुख योजनाओं, आधारभूत संरचना के विस्तार, सामाजिक न्याय, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, ऊर्जा एवं ग्रामीण विकास से जुड़े कार्यों का प्रभावशाली प्रदर्शन किया गया है।

जनप्रतिनिधियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर इसे आमजन तक विकास की सही तस्वीर पहुँचाने का सशक्त माध्यम बताया।

एक मंच, अनेक विभाग - समग्र विकास का सशक्त चित्र

सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, जैसलमेर के समन्वय से आयोजित इस प्रदर्शनी में कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, सहकारिता, पीएचईडी, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, श्रम, ऊर्जा, सार्वजनिक निर्माण, नगर परिषद, शिक्षा, उद्योग एवं वाणिज्य, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, वन विभाग, रोजगार कार्यालय सहित अन्य विभागों की योजनाओं, उपलब्धियों एवं नवाचारों को एक ही मंच पर प्रदर्शित किया गया है।

18 दिसंबर तक आमजन के लिए खुला विकास का द्वार

जिला स्तरीय विकास प्रदर्शनी 18 दिसंबर तक प्रातः 1030 बजे से सायं 600 बजे तक उत्कर्ष जैन भवन में आमजन के अवलोकन के लिए खुली रहेगी, जिससे आमजन राज्य सरकार की विकास यात्रा को प्रत्यक्ष अनुभव कर सकेंगे।

जिला विकास पुस्तिका, दो वर्षों का प्रामाणिक दस्तावेज

कार्यक्रम के दौरान जिला विकास पुस्तिका का विमोचन किया गया। जनप्रतिनिधियों ने इसे राज्य सरकार के दो वर्षों के कार्यकाल का प्रामाणिक विकास दस्तावेज बताते हुए कहा कि पुस्तिका जिले में हुए बहुविभागीय विकास, नवाचारों एवं उपलब्धियों का तथ्यपरक और समग्र संकलन है। उन्होंने अधिकारियों से अपेक्षा व्यक्त की कि समन्वय, संवेदनशीलता एवं जनसेवा की भावना के साथ योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को निरंतर गति दी जाए।

ये रहे उपस्थिति

इस अवसर पर जिला कलक्टर प्रताप सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर परसराम सैनी, समाजसेवी दलपत हिंगड़ा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जितेंद्र सिंह सांदू, सहायक निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क प्रवीण प्रकाश चौहान, समाजसेवी बाबूलाल शर्मा, नगर परिषद आयुक्त लजपाल सिंह जिला स्तरीय अधिकारी सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के समापन पर सहायक निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क प्रवीण प्रकाश चौहान ने सभी अतिथियों एवं उपस्थितजनों के प्रति आभार व्यक्त किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.