राजकीय सार्वजनिक मंडल पुस्तकालय, कोटा में सामूहिक श्रमदान

( 325 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Dec, 25 05:12

राजकीय सार्वजनिक मंडल पुस्तकालय, कोटा में सामूहिक श्रमदान

राजस्थान सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में श्रीमान निदेशक महोदय, भाषा एवं पुस्तकालय विभाग, जयपुर द्वारा जारी परिपत्र की पालना में दिनांक 16 दिसम्बर 2025 (मंगलवार) को राजकीय सार्वजनिक मंडल पुस्तकालय, कोटा में कार्यालय स्वच्छता अभियान आयोजित किया गया।

यह अभियान प्रातः 10.00 बजे से 11.00 बजे तक आयोजित हुआ, जिसमें पुस्तकालय के समस्त अधिकारी, कर्मचारी एवं पाठकों ने सक्रिय सहभागिता निभाई। अभियान के दौरान पुस्तकालय परिसर, पठन कक्ष, अभिलेख कक्ष तथा आस-पास के क्षेत्र में साफ-सफाई कर सामूहिक रूप से श्रमदान किया गया।

उक्त कार्यक्रम राज्य सरकार द्वारा दिनांक 11.12.2025 से 25.12.2025 तक प्रस्तावित कार्यक्रमों की श्रृंखला का हिस्सा है, जिसके अंतर्गत राज्य के समस्त राजकीय एवं अर्द्ध-राजकीय कार्यालयों में एक घंटे का स्वच्छता अभियान आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का उद्देश्य स्वच्छ, सुव्यवस्थित एवं नागरिक-अनुकूल कार्य वातावरण का निर्माण करना तथा स्वच्छता के प्रति सामूहिक उत्तरदायित्व की भावना को सुदृढ़ करना रहा। कार्यक्रम से संबंधित फोटोग्राफ्स को DoIT&C पोर्टल पर RajSSO के अंतर्गत “Two Years of Governance” आइकन पर अपलोड करने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.