दूरदराज के स्कूलों में बच्चों को बांटे स्वेटर और स्टेशनरी

( 387 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Dec, 25 05:12

दिन में पैंथर आते वहां भी पहुंची राजस्थान समाज सेवा संस्थान की टीम

दूरदराज के स्कूलों में बच्चों को बांटे स्वेटर और स्टेशनरी

उदयपुर। राजस्थान समाज सेवा संस्थान उदयपुर द्वारा दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों के दो और सरकारी स्कूलों के बच्चों को स्वेटर,ऊनी टोपी वितरित की गई। बच्चों को स्टेशनरी और जरूरमंत लोगों को कंबल भी बांटे गए। संस्थान द्वारा इस सीजन में बच्चों को 500 से अधिक स्वेटर और ऊनी टोपी बांटे जा चुके है।

संस्थान उपाध्यक्ष मंजूलता ने बताया कि उदयपुर से 65 किलोमीटर दूर सायरा क्षेत्र के कुंडलावास पंचायत में राजकीय प्राथमिक विद्यालय हरकाजी का भवन जर्जर स्थिति में है। प्रशासनिक पाबंदी के चलते बच्चों को क्लास रूम की बजाय बाहर खुले में बैठाया जा रहा है। तेज सर्दी में बच्चे ठिठुरते हुए पढ़ाई करने मजबूर थे। संस्थान अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने बताया कि बच्चों की परेशानी की जानकारी मिलने पर संस्थान द्वारा सभी बच्चों को स्वेटर और ऊनी टोपी वितरित की गई। इधर शहर से करीब 33 किलोमीटर दूर घाटा का भीलवाड़ा (भूताला) में बच्चों को स्वेटर व ऊनी टोपी के साथ ही स्टेशनरी भी वितरित की गई। इस दौरान चिरंजीव शर्मा व रवींद्र त्रिपाठी भी मौजूद थे। यह स्कूल पहाड़ियों के बीच में है और इस क्षेत्र में दिन के समय भी कई बार पैंथर का मूवमेंट रहता है।  संस्थान द्वारा यहां जरूरतमंद लोगों को कंबल भी बांटे ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.