गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के डॉ अनीश कुमार को बीएचयू से गोल्ड मेडल

( 1550 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Dec, 25 10:12

गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के डॉ अनीश कुमार को बीएचयू से गोल्ड मेडल

 

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU), वाराणसी से एम.एस. (जनरल सर्जरी) में उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन के लिए डॉ. अनीश कुमार को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया है। यह प्रतिष्ठित उपलब्धि उन्हें उनकी कड़ी मेहनत, अनुशासन और निरंतर समर्पण के लिए प्रदान की गई।

वर्तमान में डॉ. अनीश कुमार गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, उदयपुर में जनरल सर्जरी विभाग में सीनियर रेज़िडेंट के रूप में कार्यरत हैं। उनकी इस उपलब्धि से न केवल उनके परिवार, बल्कि उनके गुरुजनों, सहकर्मियों और पूरे चिकित्सा समुदाय में हर्ष का माहौल है।

इस गौरवपूर्ण अवसर पर परिवारजनों, शिक्षकों, मित्रों एवं शुभचिंतकों ने डॉ. अनीश कुमार को हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य एवं सफल चिकित्सा करियर की कामना की।

डॉ. अनीश कुमार की यह उपलब्धि गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल की शैक्षणिक गुणवत्ता और उत्कृष्ट चिकित्सा शिक्षा परंपरा को भी दर्शाती है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.