राजस्थान कृषि महाविद्यालय के टी.एस.वी. छात्रावास में नशा मुक्ति जागरूकता अभियान का आयोजन

( 401 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Dec, 25 05:12

उदयपुर। राजस्थान कृषि महाविद्यालय के टी.एस.वी. छात्रावास में नशा मुक्ति अभियान दिवस के अवसर पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. हरि सिंहमुख्य अधीक्षकआर.सी.ए. उदयपुर उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में डॉ. अभय दशोराअधीक्षकपी.जी. छात्रावास की भी गरिमामय उपस्थिति रही। कार्यक्रम का समन्वय डॉ. दीपक कुमारअधीक्षकटी.एस.वी. छात्रावास द्वारा किया गया। कार्यक्रम में स्नातकोत्तर एवं विद्यावाचस्पति के विद्यार्थियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. हरि सिंह ने विद्यार्थियों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया और कहा कि नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता हैबल्कि उसके सामाजिकशैक्षणिक और पारिवारिक जीवन पर भी गंभीर प्रभाव डालता है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे नशे से दूर रहकर स्वस्थअनुशासित और उद्देश्यपूर्ण जीवन अपनाएं।

डॉ. अभय दशोरा ने अपने संबोधन में कहा कि नशा मुक्ति अभियान का मुख्य उद्देश्य युवाओं में जागरूकता पैदा करना हैताकि वे नशे जैसी बुराइयों से बच सकें। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्यों का विकास भी अत्यंत आवश्यक हैजिससे समाज को एक सकारात्मक दिशा दी जा सके। कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. दीपक कुमार ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि टी.एस.वी. छात्रावास द्वारा समय-समय पर इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैंजिससे विद्यार्थियों में सामाजिक जिम्मेदारी की भावना विकसित हो। उन्होंने विद्यार्थियों से नशामुक्त समाज के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लेने का आह्वान किया।

कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी छात्रों ने नशा न करने तथा दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करने की शपथ ली। कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं प्रेरणादायक वातावरण में संपन्न हुआ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.