वर्तमान सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर एलईडी वैन से प्रचार

( 342 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Dec, 25 06:12

19 दिसंबर को कई गावों में पहुँचेगा प्रचार रथ

श्रीगंगानगर। वर्तमान सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर श्रीगंगानगर जिले की छह विधानसभाओं में एलईडी वैन द्वारा विभिन्न गांवों में जाकर केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों की जानकारी दी जा रही है।
जिला कलक्टर डॉ. मंजू ने बताया कि विधानसभा रायसिंहनगर क्षेत्र में 19 दिसंबर को गांव 66 आरबी, फोजूवाला, 71 आरबी, लुहारा, गंगूवाला में, सूरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र में गांव 2 एपी, 2एसडी, गोपालसर, मालेर तथा उदयपुर गोदारान, विधानसभा करणपुर में फूसेवाला, कमीनपुरा, दलपतसिंहपुर, 3 ओ, 15 ओ में विधानसभा अनूपगढ़ क्षेत्र में 6 पी, पतरोड़ा, 8 केबी, 18 पी व 12 एच, श्रीगंगानगर विधानसभा क्षेत्र में बालाजी धाम 15 अगस्त पार्क, सेक्टर 17, किसान चौक, मेडिकल कॉलेज, विधानसभा सादुलशहर में करड़वाला, अलीपुरा, नूरपुरा, खेरूवाला व नारायणगढ़ में प्रचार रथों के माध्यम से आमजन को जानकारी दी जाएगी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.