सप्त शक्ति कमांड के आर्मी कमांडर ने किया सर्वदा अग्रणी ब्रिगेड का दौरा

( 1180 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Dec, 25 10:12

सप्त शक्ति कमांड के आर्मी कमांडर ने किया सर्वदा अग्रणी ब्रिगेड का दौरा

जयपुर  : लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह, आर्मी कमांडर, सप्त शक्ति कमान ने राजस्थान के बिरधवाल में सर्वदा अग्रणी ब्रिगेड के कॉम्बैट इंजीनियरिंग प्रशिक्षण शिविर के दौरान इसका दौरा किया। इस दौरे का उद्देश्य फॉर्मेशन की संचालन तैयारियों की समीक्षा करना तथा यथार्थवादी एवं निकट वास्तविक समय अनुकरणित संचालन वातावरण में कॉम्बैट इंजीनियरिंग क्षमताओं का सत्यापन करना था।

    दौरे के दौरान आर्मी कमांडर ने उच्च गति वाली कॉम्बैट इंजीनियरिंग संचालनों को देखा, जिसमें निरंतर बदलते युद्धक्षेत्र वातावरण में त्वरित एवं प्रभावी इंजीनियरिंग सहायता प्रदान करने की क्षमता का प्रदर्शन किया गया। उन्हें ब्रिगेड की संचालन भूमिका, तैयारियों की स्थिति तथा आधुनिक प्रौद्योगिकियों के नवोन्मेषी उपयोग के बारे में विस्तृत ब्रीफिंग दी गई, जो ब्रिगेड की युद्ध प्रभावशीलता को बढ़ाते हैं।

    आर्मी कमांडर ने क्षमता विकास की चल रही पहलों की भी समीक्षा की, जिसमें आधुनिक इंजीनियरिंग उपकरण शामिल है, जिनका उद्देश्य आक्रामक संचालनों के समर्थन में गतिशीलता, उत्तरजीविता तथा संचालन पहुंच को बढ़ाना है।

    आर्मी कमांडर ने सभी रैंकों के साथ संवाद किया तथा उनकी व्यावसायिकता, उच्च मनोबल एवं समर्पण की सराहना की। उन्होंने ब्रिगेड द्वारा संचालन प्रभावशीलता के उत्कृष्ट मानकों को बनाए रखने के लिए प्रशंसा की तथा भविष्य की संचालन चुनौतियों के लिए तैयार रहने हेतु निरंतर प्रशिक्षण, प्रौद्योगिकी आत्मसात्करण तथा सभी रैंकों में निर्बाध सहयोग के महत्व पर बल दिया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.