नाकोड़ा पाश्र्वनाथ पैदल यात्रा संघ का किया भव्य अभिनंदन

( 1527 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Dec, 25 16:12

नाकोड़ा पाश्र्वनाथ पैदल यात्रा संघ का किया भव्य अभिनंदन

उदयपुर। महावीर जैन जागृति परिषद हिरणमगरी सेक्टर 3 से सेक्टर 8 उप-नगरीय क्षेत्र की प्रतिनिधि संस्था द्वारा महावीर स्कूल के प्रांगण में श्री नाकोड़ा पार्श्वनाथ एवं श्री नाकोड़ा भैरव की 15 दिवसीय पैदल यात्रा पर निकले दादा के दीवाने ग्रुप अध्यक्ष राजेश बया सहित  15 सदस्यों का बहुमान किया गया।
परिषद के डॅ.हिम्मत लाल वया ने बताया कि दादा के दीवाने संघ के अध्यक्ष राजेश बया व सभी पदयात्रियों का उपरणा, शाल, पगड़ी एवं माला पहनाकर भव्य बहुमान के साथ अभिनंदन किया गया।
परिषद के अरुण बया ने बताया कि पैदल यात्रा पर निकले पद यात्रियों को जैन ध्वज दिखाकर पदयात्रा को रवाना करने का सौभाग्य नगर निगम के पूर्व उपमहापौर पारस सिंघवी, भारतीय जनता पार्टी के प्रमोद सामर, ग्रामीण विधायक फूलचंद मीणा एवं मावली क्षेत्र के प्रधान नरेन्द्र चंडालिया,एसडीएम रमेश बड़ौदिया को प्राप्त हुआ।
परिषद के आर सी मेहता ने बताया कि कार्यक्रम में श्री वर्धमान स्थानक संस्थान, सेक्टर-4 के अध्यक्ष अशोक चैहान, किरण नागोरी, गौतमलाल बया, बंबोरा मित्र मंडल के अध्यक्ष कल्याण जारोली, दिलीप जारोली, राजेश बया, वैभव जारोली सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।
राजेन्द्र डागा ने बताया कि दादा के दीवाने पैदल यात्रा श्री संघ के सदस्य राजकुमार कदमालिया, अनीष चैधरी, यशवंत पितलिया, मनीष जैन, पंकज वया, पंकज बया, प्रफुल जारोली, प्रांजल दक, रौनक पितलिया, गौरव जैन, राजेश जैन, पंकज सेठ एवं सुनील कदमालिया का विशेष सम्मान किया गया। सम्मान कार्यक्रम के पश्चात अल्पाहार के लाभार्थी एवं पदयात्रियों की व्यवस्था के  सम्पूर्ण लाभार्थी राजेश बया अध्यक्ष दादा के दीवाने सेक्टर चार थे।
महावीर जैन जागृति परिषद की कोर कमेटी से डॉ. हिम्मतलाल वया, अरुण बया, सुशील बांठिया, श्री आर.सी. मेहता, राजेन्द्र अखावत, राजेन्द्र डागा, हेमंत पामेचा, महिला प्रकोष्ठ से श्रीमती चंचल माडावत एवं क्षेत्र के महिला संघ की अध्यक्ष मन्त्री की उल्लेखनीय उपस्थिति रही। मंच का संचालन राजेन्द्र अखावत द्वारा किया गया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.