विशेष निरोधात्मक अभियान अवैध मदिरा पर र्कारवाई - हजारों लीटर वॉश नष्ट

( 472 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Dec, 25 03:12

विशेष निरोधात्मक अभियान अवैध मदिरा पर र्कारवाई - हजारों लीटर वॉश नष्ट

उदयपुर। आबकारी आयुक्त शिवप्रसाद नकाते के निर्देशानुसार प्रदेश में अन्य राज्य की शराब की तस्करी, अवैध मदिरा निर्माण, भण्डारण, परिवहन एवं विक्रय पर रोकथाम के जारी विशेष  निरोधात्मक अभियान के तहत नाकाबंदी, गश्त, रेड की प्रभावी कार्यवाही कर अभियोग दर्ज किए गए।
आबकारी आयुक्त श्री नकाते के निर्देशानुसार अतिरिक्त आबकारी आयुक्त प्रशासन ओपी जैन एवं अतिरिक्त आबकारी आयुक्त पॉलिसी प्रदीप सिंह सांगावत के सुपरविजन में प्रदेश में विशेष निरोधात्मक अभियान के तहत जीरो टोलरेंस की नीति अपनाते हुए अन्य राज्य की शराब की तस्करी, अवैध मदिरा के परिवहन व विक्रय पर आबकारी निरोधक टीमों द्वारा कार्यवाही की जा रही है।
जिला धौलपुर के ग्राम आदर्शनगर व पचगांव में आबकारी निरोधक दल ने हथकड़ शराब निर्माण स्थलों पर दबिश की कार्रवाई करते हुए 5 हजार लीटर वॉश एवं 3 शराब की भट्टियां नष्ट की। मौके से 20 लीटर अवैध हथकड़ शराब सहित हथकड़ शराब बनाने के उपकरण भी जब्त किए। बांसवाड़ा के अम्बापुरा व कुशलगढ़ क्षेत्रों में दबिश देकर 2 हजार लीटर वॉश सहित 2 भट्टियां नष्ट की। कार्रवाई में 43 लीटर हथकड़ शराब की बोतल, 48 देशी शराब के पव्वे जब्त कर 3 अभियोग दर्ज किए। डूंगरपुर में सागवाड़ा क्षेत्र में पादरडी नदी नाले में कार्रवाई करते हुए 1500 लीटर उत्तेजित वॉश एवं 2 चालू भट्टियां नष्ट की गई। कार्रवाई के दौरान 55 लीटर अवैध महुआ शराब भी बरामद की। भीलवाड़ा के मांडलगढ में 100 लीटर वॉश नष्ट करते हुए 5 लीटर अवैध हथकड़ शराब, 48 पव्वे देशी शराब के बरामद किए। गंगापुर में एक बीएलसी अभियोग दर्ज किया गया। जिला भरतपुर के ग्राम सहसन, बमनवाड़ी, जुरहरा, इन्दौली, कामां, सोनोखर, सुन्दरवाली में दबिश की कार्रवाई में 5 हजार लीटर वॉश सहित 7 शराब की भट्टियां नष्ट की गई। मौके से 53 लीटर हथकड़ शराब भी जब्त की गई। नागौर के मेड़ता क्षेत्र में 2 हजार लीटर वॉश सहित 2 भट्टियां नष्ट की गई। उचेरिया ग्राम में दबिश देकर 40 पव्वे अवैध शराब बरामद की गई। हनुमानगढ़ के नगराना टोल, भारतमाला हाईवे, ऐलनाबाद नोहर रोड़ पर नाकाबंदी कर वाहनों की सघन तलाशी ली गई। सवाईमाधोपुर में भी नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की गई। इसी प्रकार प्रदेश के अन्य जिलों में भी निरोधात्मक अभियान के तहत नाकाबंदी, दबिश व सघन गश्त की जा रही है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.