बांसवाडा। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अमरथून में राजस्थान सरकार के दो वर्षों के पूर्ण होने पर जन कल्याण सप्ताह की शुरुआत कार्यशाला कृषि विज्ञान विशेषज्ञ नरेश सिंह शेखावत(जयपुर) के मुख्य आतिथ्य, फोरेंटर- अमरथून मणिलाल रावत, सु सिंह के विशिष्ठ आतिथ्य ओर अरुण व्यास की अध्यक्षता
में समारोह पूर्वक शुरूआत हुई।
*समापन निपुण मेले एवं मेगा पीटीएम 23 दिसम्बर को अमरथून में*
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अमरथून में राज्य सरकार के सफल कल्याणकारी दो वर्ष पूर्ण करने पर विभिन्न कार्यक्रमों के तहत् रैली, विभिन्न स्थानों पर समारोह की शुरूआत की गई।
ग्राम पंचायत नोडल स्तरीय निपुण मेले एवं मेगा पीटीएम के आयोजन में एस एम सी, एस डी एम सी, पी टी ए, छात्र संसद पदाधिकारी के अलावा जनप्रतिनिधि, अभिभावकों, पूर्व छात्र सम्मिलित हो कर नोडल के छात्र कल्याणकारी योजनाओं पर समापन पर 23 दिसम्बर 25 को चर्चा करेंगे । इस हेतु आवश्यक निर्देश, कार्य विभाजन कर आवश्यक तैयारिया प्रारम्भ कर दी गई हैं।
संस्था प्रधान अरुण व्यास ने बताया कि आयोजन के दौरान ऑटोमेटिव एजुकेशन इन वेरियंट्स इन स्कूल एजुकेशन, लाईट हाउस पर नामांकन, मोबाइल सेफ्टी एवं साईंबर सुरक्षा सन्दर्भ के बारे में वार्ताएं, विभिन्न प्रतियोगिताएं, रंगोली मेंहदी, बालिका शिक्षा की थीम पर चार्ट निर्माण, एफ एल एम थीम पर सामुदायिक सहभागिता निर्वहन हेतु अभिभावक ग्रामीण जनप्रतिनिधि सम्मिलित होंगे और मेंटोर नोडल शिक्षको के समन्वय से स्टॉल लगाए जाएंगे कार्यक्रम आयोजित होंगे ।
प्रतियोगिता रंगोली मेंहदी चार्ट निर्माण के अलावा व्यावसायिक शिक्षा के अनुरूप विज्ञान विषय के मॉडल, रॉकेट निर्माण तकनीकी के अलावा राज्य सरकार के अभूतपूर्व शिक्षा में दो साल विषयक ग्रामीणों की संगोष्ठी भी आयोजित होगी।
इस हेतु तैयारियों को लेकर 5 सदस्यीय समिति गठित कि गई हैं जिसमें श्रीमति प्रज्ञा अधिकारी संयोजक , श्रीमति रैना निनामा सह संयोजक,कचरू लाल चरपोटा प्रभारी, मयूर पड़ियार ,मुकेश पटेल को सदस्य बनाया गया हैं।
ग्राम पंचायत अमरथून प्रभारी कचरू लाल चरपोटा ने बताया कि इस अवसर पर निपुण मेले ओर मेघा पीटीएम में पंचायत स्तरीय बी एल ओ के सान्निध्य में पात्र नवीन मतदाताओं के आवेदन पत्र भरने, मतदाता सूची में आपत्तियां दर्ज कराने, आधार जनाधार ऑथेंटिकेशन, पालनहार आपकी बेटी योजना निःशुल्क स्कूटी सहित कई आवेदन पत्र, प्रार्थना पत्र भरने में सहयोग किया जाएगा।
जलेबी दौड़, रैली,नशा मुक्ति शपथ, कब्बड्डी महिला, नींबू चम्मच दौड़, खो - खो , रस्सा कस्सी, सहित कई कार्यक्रम शामिल हैं।
इस अवसर पर मुकेश पटेल, जीवन लाल निनामा,हितेष कुमार निनामा, बदन लाल डामोर, अनूप मेहता, कपिल वर्मा पर्वत सिंह,हरिशंकर,मानसिंह, श्रीमति रैना निनामा, श्रीमति प्रज्ञा अधिकारी, कचरू लाल चरपोटा,प्रभुलाल खराड़ी, कारू लाल मेघवाल व्याख्याता जीव विज्ञान, कपिल वर्मा,अनूप मेहता,दयाशंकर चरपोटा, भेरूलाल डोडियार ,मयूर पड़ियार अध्यापक ने सम्बोधित किया।
संचालन खुश पाल कटारा ने ओर आभार प्रदर्शन जीवन लाल निनामा ने ज्ञापित किया।