17539 करोड़ की पीएलपी जारी, ऋण वितरण बढ़ाने पर जोर

( 1389 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Dec, 25 03:12

जिला स्तरीय बैंकिंग समन्वय एवं समीक्षा समिति की बैठक

17539 करोड़ की पीएलपी जारी, ऋण वितरण बढ़ाने पर जोर

उदयपुर। जिला स्तरीय बैंकिंग समन्वय एवं समीक्षा समिति - (डीएलआरसी) एवं परामर्शदात्री समिति (डीसीसी) की त्रैमासिक बैठक बुधवार को जिला कलक्टर के निर्देशन एवं एडीएम सिटी जितेंद्र ओझा की अध्यक्षता में बुधवार को जिला परिषद सभागार में  हुई।

बैठक में वार्षिक साख योजना, साख-जमा अनुपात, कृषि ऋण, जन-धन, जन-सुरक्षा बीमा योजना, वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम, फसल बीमा एवं अन्य सरकार द्वारा प्रायोजित ऋण योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।  आरंभ में अग्रणी ज़िला प्रबंधक संजय कुमार गुप्ता ने सभी का स्वागत किया एवं सदन को अवगत कराया कि चालू  वित वर्ष में प्रथम दो तिमाही में जिले में कार्यरत बैंकों द्वारा वार्षिक साख योजना में आवंटित लक्ष्य 14125 करोड़ के सापेक्ष 9936  करोड़ की उपलब्धि हासिल कर कर ली है जो की वार्षिक लक्ष्य का 70 प्रतिशत है। अग्रणी ज़िला प्रबंधक ने सदन को यह भी बताया की वित्तवर्ष 2025-26 की सितम्बर 2025 को समाप्त तिमाही में जिले का साख-जमा अनुपात 84.10 प्रतिशत रहा है।  

बैठक के माध्यम से नाबार्ड बैंक की संभाव्यतायुक्त ऋण योजना 2026 -27 का विमोचन किया। इस अवसर पर बैठक को संबोधित करते हुए जिला विकास प्रबंधक, नाबार्ड, नीरज यादव ने बताया कि आगामी वित्तवर्ष हेतु जिले में 17539  करोड़ रूपये के ऋण वितरण की सम्भावना का अनुमान  है, जो कि चालू वित्तवर्ष की वार्षिक साख योजना के लक्ष्य से 24.16  प्रतिशत ज्यादा है।
 
बैठक की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त जिला कलेक्टर  जितेंद्र ओझा ने बैंकों को सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं के आवेदनों का समयबद्ध चरण में निस्तारण करवाने, कृषि क्षेत्र में ऋण प्रवाह बढ़ाने, फसल बीमा में पंजीकरण बढ़ाने तथा फसल खराबे का सही आंकलन करके प्रभावित किसानों को मुआवजा दिलवाने हेतु निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने समस्त ज़िला स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक रूप से त्रैमासिक बैठकों  में भाग लेने एवं अपने ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को बीएलबीसी बैठकों में उपस्थिति दर्ज करवाने हेतु निर्देशित किया।

बैठक में भारतीय रिज़र्व बैंक, जयपुर के जिला अधिकारी  गौरव धूत, भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक एस डी मीणा, आरएमजीबी के क्षेत्रीय प्रबंधक के.के. गुप्ता, संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) सुधीर वर्मा सहित जिले में संचालित समस्त बैंकों के प्रतिनिधि तथा अन्य सरकार समर्थित ऋण योजनाओं के विभागाध्यक्ष/प्रतिनिधि  एवं मार्गदर्शी बैंक से हेमराज सोनवाल एवं नवीन अत्रे ने भाग लिया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.