जनहित को प्राथमिकता देते हुए समन्वय से करें कार्य : श्री खराड़ी

( 363 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Dec, 25 04:12

कैबिनेट मंत्री ने ली पीडब्ल्यूडी और वन विभाग की संयुक्त बैठक

जनहित को प्राथमिकता देते हुए समन्वय से करें कार्य : श्री खराड़ी

वन क्षेत्र में सड़कों के लंबित प्रकरणों की समीक्षा

उदयपुर।
जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री श्री बाबूलाल खराड़ी ने गुरुवार को  कलक्ट्रेट मिनी सभागार में सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं वन विभाग के अधिकारियों की संयुक्त समीक्षा बैठक ली। बैठक में जिला कलेक्टर नमित मेहता एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन दीपेंद्र सिंह राठौड़ भी उपस्थित रहे।

केबिनेट मंत्री श्री खराड़ी ने जनजाति क्षेत्रों में फॉरेस्ट क्लीयरेंस के अभाव में लंबित सड़क निर्माण प्रकरणों की बिंदुवार जानकारी लेते हुए उनकी वर्तमान स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने जनहित को सर्वापरि रखते हुए इन प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के  स्पष्ट निर्देश दिए। मंत्री श्री खराड़ी ने कहा कि राज्य सरकार के स्तर पर विचाराधीन मामलों में संबंधित मंत्रीगण एवं अधिकारियों से समन्वय कर प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि  अधिकारी आपसी समन्वय रखते हुए संयुक्त रूप से स्थल निरीक्षण कर संबंधित प्रकरणों का अध्ययन करें तथा विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करें। साथ ही सकारात्मक  दृष्टिकोण अपनाते हुए जनजाति क्षेत्रों में सड़क निर्माण कार्यों को प्राथमिकता से आगे बढ़ाने पर जोर िदया।

जिला कलक्टर नमित मेहता ने दोनों विभागों के अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए यथाशीघ्र आवश्यक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए, ताकि विकास कार्यों में अनावश्यक विलंब न हो।

बैठक में मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) सेडू राम यादव, उपवन संरक्षक (वन्यजीव) यादवेंद्र सिंह चुंडावत, उपवन संरक्षक मुकेश सैनी, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता (ग्रामीण) जगदम्बाप्रसाद अरोड़ा, अधीक्षण अभियंता (शहर) अभिनंदन जैन सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.