नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के लिए अखिल राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) 2025 की परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। जिसमें दिल्ली पब्लिक स्कूल, उदयपुर की कक्षा 12वीं की कला संकाय की छात्राओं ने अपने अथक परिश्रम व लगन से सफलता हासिल की है। प्राचार्य संजय नरवरिया ने बताया कि प्रारंभ से ही पढ़ाई के प्रति समर्पित सौम्या कोठारी ने परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए 75000 विद्यार्थियों में से ऑल इंडिया रैंक 274 प्राप्त की है और देशना मेहता ने ऑल इंडिया रैंक 1030 प्राप्त की है। छात्राओं की इस सफलता पर विद्यालय परिवार ने प्रसन्नता व्यक्त की है। इस सफलता पर प्रो वाइस चेयरमैन गोविंद अग्रवाल, प्राचार्य संजय नरवरिया तथा उप प्राचार्य राजेश धाभाई ने दोनों छात्राओं तथा उनके अभिभावकों को हार्दिक बधाई देकर उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित की है।