बाँसवाड़ा / राष्ट्र निर्माण के वैश्विक प्रतीक विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी की अखिल भारतीय उपाध्यक्ष, अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति की चिन्तक एवं पद्मश्री से सम्मानित सुश्री निवेदिता रघुनाथ भिडे 20 दिसम्बर, शुक्रवार से राजस्थान दौरे पर आएंगी।
वे 24 दिसम्बर तक उदयपुर एवं बांसवाड़ा जिले में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी। उनके राजस्थान प्रान्त प्रवास को लेकर विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी की राजस्थान प्रान्त इकाई द्वारा व्यापक स्तर पर कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाने के साथ ही तैयारियां की गई हैं।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पद्मश्री निवेदिता दीदी के 20 से 24 दिसम्बर तक राजस्थान प्रान्त प्रवास के दौरान् प्रान्त संचालक शकुन्तला दीदी, डॉ. गंगा विष्णु दिवाकर, संगीता दीदी और सुश्री शीतल दीदी आदि प्रतिनिधि साथ रहेंगे।
पद्मश्री निवेदिता रघुनाथ भिडे 20 दिसम्बर, शनिवार को अपराह्न 4 बजे उदयपुर पहुंचेगी। उनका रात्रि विश्राम उदयपुर में निर्धारित है। अगले दिन 21 दिसम्बर, रविवार को पूर्वाह्न 11 बजे श्री जगदीश जोशी के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगी। अपराह्न 4 बजे उदयपुर से बांसवाड़ा के लिए प्रस्थान करेंगी।
*रविवार को बांसवाड़ा में, श्री पीताम्बरा आश्रम में स्वागत एवं अभिनन्दन*
बांसवाड़ा पहुंचने पर रात्रि 7 बजे वनेश्वर महादेव मन्दिर के समीप श्री पीताम्बरा आश्रम में गायत्री मण्डल की ओर से आयोजित समारोह में विभिन्न समाजों एवं संस्थाओं की ओर से उनका स्वागत एवं अभिनन्दन किया जाएगा। उनका रात्रि विश्राम बड़ा रामद्वारा में निर्धारित है।
*सोमवार को त्रिपुरा सुन्दरी दर्शन एवं घोटिया आम्बा में कार्यक्रम*
पद्मश्री सुश्री निवेदिता रघुनाथ भिडे का 22 दिसम्बर, सोमवार को प्रातः 9 बजे त्रिपुरा सुन्दरी देवी तीर्थ पहुंचकर दर्शन और इसके उपरान्त 11 बजे घोटिया आम्बा धाम में भगत और संत महात्माओं के साथ बैठक का कार्यक्रम निर्धारित है।
*शाम 6 बजे अंकुर स्कूल में विमर्श, प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन*
22 दिसम्बर, सोमवार, शाम 6 बजे रतलाम रोड स्थित अंकुर स्कूल में आयोजित विमर्श कार्यक्रम एवं प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन में भाग लेंगी। इस विमर्श में पद्मश्री सुश्री निवेदिता दीदी ‘यह समाज मेरा अपना है’ विषय पर मुख्य वक्ता के रूप में उद्बोधन प्रदान करेंगी।
*मंगलवार को बड़ा डूंगरा में चिन्तन बैठक*
23 दिसम्बर, मंगलवार को प्रातः 9 बजे बाद बांसवाड़ा से प्रस्थान कर शान्ति कुटी, बड़ा डूंगरा पहुंचेंगी, जहां मध्याह्न 11 बजे आनन्दालय आचार्यों के साथ आनन्दालय में आचार्यों की भूमिका विषयक चिन्तन बैठक में हिस्सा लेंगी। इसमें आचार्यों द्वारा विभिन्न प्रस्तुतियां दी जाएंगी। मंगलवार को उदयपुर पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगी तथा अगले दिन 24 दिसम्बर, बुधवार को प्रातः 9 बजे उदयपुर से हैदराबाद के लिए प्रस्थान करेंगी।