दिल्ली पब्लिक स्कूल, उदयपुर में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के अंतर्गत 19 दिसंबर 2025 को भव्य वार्षिक खेल दिवस का आयोजन विद्यालय प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री के.के.गुप्ता (समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण राजस्थान सरकार), विशिष्ट अतिथि श्री नीरज बत्रा (कोच इंडियन लैक्रोस टीम), कर्नल जितेंद्र कुमार, श्री गोपाल स्वरूप मेवाड़ा, चिन्मय चैधरी एवं सुदीक्षा सिंह देवड़ा के आगमन से हुआ, जिन्हें अश्व दस्ता द्वारा सम्मानपूर्वक मंच तक लाया गया। तत्पश्चात अतिथियों एवं गणमान्यजनों को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय गीत से हुई। इसके पश्चात प्रबंधन सदस्या श्रीमती अपूर्वा अग्रवाल ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। ध्वजारोहण के साथ खेल दिवस का औपचारिक शुभारंभ हुआ। मशाल प्रज्वलन समारोह, आकर्षक मार्च पास्ट एवं खिलाड़ियों द्वारा खेल भावना की शपथ ग्रहण ने कार्यक्रम को गरिमामय बनाया। गुब्बारे उड़ाकर खेल प्रतियोगिताओं का उद्घाटन किया गया। कमांडो ड्रिल ने दर्शकों को रोमांचित किया। आयोजन के दौरान डीपीएस के कमांडो छात्रों ने मुंबई में ताज होटल में हुई आतंकी घटना को नाटक के रूप में सजीव और प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। इस नाट्य प्रदर्शन में कमांडो बलों के साहस, रणनीतिक कौशल और कर्तव्यनिष्ठा को सशक्त अभिनय के माध्यम से दर्शाया गया। विशेष रूप से आतंकवादी अजमल कसाब को जीवित पकड़ने की घटना को प्रस्तुत करते हुए छात्रों ने सुरक्षा बलों की सूझबूझ, संयम और राष्ट्रभक्ति का भाव उजागर किया। विद्यालय के प्राचार्य श्री संजय नरवरिया ने प्रेरणादायी उद्बोधन में कहा कि खेल शारीरिक विकास के साथ अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना का निर्माण करते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी सक्रिय भागीदारी करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में एरोबिक्स एवं जुम्बा प्रदर्शन, पैराशूट ड्रिल, योग प्रदर्शन, मिडिल व सीनियर स्कूल की 100 मीटर, 200 मीटर एवं रिले रेस ट्रैक स्पर्धाएँ, हुला हूप ड्रिल तथा कराटे प्रदर्शन ने खेल दिवस को ऊर्जावान बना दिया। विद्यालय के वार्षिक खेल दिवस के अवसर पर विभिन्न खेल विधाओं में राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले होनहार विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के रूप में प्रोत्साहन स्वरूप 3 लाख की राशि प्रदान की गई। जूडो में हर्षवर्धन राव, सतीश डांगी, विंधेश राजोरा, रिदम डांगी एवं कामाक्षी देवांद, तैराकी में आलिया सक्सेना, शतरंज में पुरंजय चैधरी, लव अग्रवाल, हेयांश पांड्या एवं अगस्त्य लोढ़ा, स्केटिंग में तितिक्षा भारद्वाज, दिमायरा खंडेलवाल एवं एम.डी. श्रीनिधि, क्रिकेट में राज्यवर्धन सिंह चुंडावत एवं श्रवण देवासी, बैडमिंटन में आर्यन शर्मा, फुटबॉल में हर्षवर्धन सिंह राजपुरोहित तथा शूटिंग में इष्टी सिंह देवड़ा को यह सम्मान प्रदान किया गया। सत्र में आयोजित साहित्य एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में सतलज हाउस ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कल्चरल ट्रॉफी अपने नाम की। वहीं समस्त खेल प्रतियोगिताओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर गंगा हाउस ने ओवरऑल प्रथम स्थान प्राप्त कर ओवरऑल ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती आफताब अब्बास एवं श्रीमती अंशु कालरा ने किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रो. वाइस चेयरमैन श्री गोविंद अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि खेल शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना का विकास करते हैं। सहभागिता और खेल भावना ही सच्ची जीत है। धन्यवाद ज्ञापन के उपरांत राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रो. वाइस चेयरमैन श्री गोविंद अग्रवाल, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य, प्राचार्य श्री संजय नरवरिया, उप प्राचार्य श्री राजेश धाभाई, प्रधानाध्यापिका श्रीमती वरुश्री बनर्जी, समस्त शिक्षक गण एवं अभिभावक गण उपस्थित रहे।