कोटा । नवोदित शब्दशिल्पी श्रीमती अनुराधा शर्मा 'अनुद्या' के सद्यः प्रकाशित काव्य संग्रह 'अंधेरों को निगलता सूरज' का मोजी बाबा पवन धाम आश्रम पर, अखिल भारतीय साहित्य परिषद कोटा इकाई द्वारा आयोजित भव्य समारोह में लोकार्पण हुआ। कृति परिचय देते हुए श्रीमती पल्लवी दरक न्याती ने बताया कि पुस्तक भावों का संयोजन है, सभी कविताएं भाव प्रधान है तथा सामाजिक सरोकारों के सभी विषयों को समाहित किए हुए है।
कार्यक्रम की अध्यक्ष रंगीतिका श्रीमती स्नेह लता ने कहा पुस्तक पुस्तक स्त्री मनोभावों को पूर्ण रूपेण प्रकट करती है। मुख्य अतिथि एडवोकेट एवं समाजसेवी श्रीमती कल्पना मिश्रा ने पुस्तक को महिला सशक्तिकरण से जोड़कर देखा। विशिष्ट अतिथि डॉ,युगल सिंह एवं श्रीमती रेखा पंचोली रही। संचालन मंजू किशोर 'रश्मि' ने किया। राम मोहन कोशिक ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में कई साहित्यकार उपस्थित रहें।