भारती एयरटेल में शीर्ष नेतृत्व स्तर पर परिवर्तन की घोषणा

( 1245 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Dec, 25 05:12

भारती एयरटेल में शीर्ष नेतृत्व स्तर पर परिवर्तन की घोषणा

गोपाल विट्टल बनेंगे एक्जीक्यूटिव वाइस चेयरमैन, शश्वत शर्मा जनवरी 2026 से एमडी और सीईओ की जिम्मेदारी संभालेंगे
उदयपुर। पिछले तेरह वर्षों से भारती एयरटेल का नेतृत्व मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ के रूप में कर रहे गोपाल विट्टल को सुव्यवस्थित उत्तराधिकार योजना के तहत, अक्टूबर 2024 में भारती एयरटेल लिमिटेड का वाइस चेयरमैन नियुक्त किया गया था, जबकि शश्वत शर्मा को कंपनी का सीईओ डेज़िग्नेट बनाया गया था। पूर्व निर्धारित उत्तराधिकार प्रक्रिया के अनुरूप, 1 जनवरी 2026 से गोपाल विट्टल भारती एयरटेल के एक्जीक्यूटिव वाइस चेयरमैन की भूमिका संभालेंगे। इस नई जिम्मेदारी में वे भारती एयरटेल और उसकी सभी सहायक कंपनियों की निगरानी करेंगे। अपने नए पद में गोपाल विट्टल समूह स्तर पर डिजिटल और टेक्नोलॉजी, नेटवर्क रणनीति, प्रोक्योरमेंट और टैलेंट जैसे क्षेत्रों में तालमेल को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी भी संभालेंगे। इसके साथ ही वे समूह की रणनीति और संगठन को भविष्य की आवश्यकताओं के अनुरूप तैयार करने पर भी ध्यान केंद्रित करेंगे। सफल और सुव्यवस्थित ट्रांजिशन प्रक्रिया के बाद, 1 जनवरी 2026 से शश्वत शर्मा भारती एयरटेल इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ का पद संभालेंगे। सीईओ डेज़िग्नेट के रूप में शश्वत शर्मा ने बीते बारह महीनों में गोपाल विट्टल के साथ मिलकर व्यवसाय के विभिन्न पहलुओं पर काम किया है, ताकि इस भूमिका के लिए पूरी तैयारी की जा सके। शश्वत शर्मा, गोपाल विट्टल को रिपोर्ट करेंगे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.