रोजगार सहायता शिविर आयोजित

( 386 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Dec, 25 10:12

रोजगार सहायता शिविर आयोजित

श्रीगंगानगर। कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग राजस्थान (रोजगार विभाग) द्वारा शुक्रवार को डॉ. भीम राव अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय श्रीगंगानगर में रोजगार सहायता शिविर का आयोजन किया गया। इसमें कुल 25 कम्पनियों ने भाग लिया।
उप-क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय की सहायक निदेशक श्रीमती शर्मिला ने बताया कि शिविर में लगभग 1100 आशार्थियों ने भाग लिया। इन संस्थानों ने रोजगार, प्रशिक्षण, स्वरोजगार संबंधी अवसरों से आशार्थियों को लाभान्वित करवाया। इस शिविर में कुल 350 आशार्थियों का प्रारंभिक रूप से चयन किया गया, जिनमें 139 का रोजगार के लिए, 189 का प्रशिक्षण के लिए तथा  22 का स्वरोजगार के लिए प्रारंभिक रूप से चयन किया गया


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.