एसकेडी हॉस्पिटल ने श्याम सिंह वाला में लगाया 50 वां फ्री मेडिकल कैंप

( 797 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Dec, 25 10:12

शिविरों का उद्देश्य आमजन में स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता : बाबू लाल जुनेजा

एसकेडी हॉस्पिटल ने श्याम सिंह वाला में लगाया 50 वां फ्री मेडिकल कैंप

हनुमानगढ़। श्री खुशाल दास मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर द्वारा शुक्रवार को गांव श्याम सिंह वाला के पुराने गुरुद्वारे नानक साहब जी में 50वां फ्री मेडिकल कैंप लगाया गया। इस कैंप में आए ग्रामीणों को डॉ. चंदन जिंदल (एमबीबीएस, जयपुर) ने चिकित्सा परामर्श दिया और मेडिकल टीम द्वारा शुगर, ब्लड प्रेशर की जांच अनिवार्य रूप से की गई। कैंप में 42 लोग लाभान्वित हुए। एसकेडी हॉस्पिटल द्वारा गत तीन माह से चलाई जा रही 'एक दिन-एक गांव' मुहिम के तहत क्षेत्र के 16 गांवों में अब तक 49 फ्री मेडिकल कैंप लगाए जा चुके है। शुक्रवार को 17वें नए गांव श्याम सिंह वाला में 50वां कैंप लगाया गया। इससे पूर्व सुबह एसकेडी हॉस्पिटल से टीम को 50 वें कैंप के लिए रवाना करते हुए श्री गुरु गोबिंद सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष बाबूलाल जुनेजा ने मेडिकल टीम का मनोबल बढ़ाते हुए उत्साहवर्धन सम्बोधन में कहा कि इन स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन करने का उद्देश्य आमजन में सामान्य स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा करना, स्वच्छता पर परामर्श और बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है। यह पहल एसकेडी हॉस्पिटल की स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देने की निरंतर प्रतिबद्धता का हिस्सा है। चाहे नियमित चेक-अप की आवश्यकता हो या विशेषज्ञों से परामर्श, इन शिविरो के माध्यम से विभिन्न स्वास्थ्य आवश्यकताओं को पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। शिविरों में ब्लड प्रेशर, शुगर, कोलेस्ट्रॉल, और बीएमआई जैसी महत्वपूर्ण स्वास्थ्य जांचे निशुल्क की जा रही है। इन जांचों के माध्यम से संभावित स्वास्थ्य समस्याओं का जल्द पता चलने में मदद मिलती है, जिससे समय रहते गंभीर बीमारियों से बचाव किया जा सकता है। शिविर में हॉस्पिटल समन्वयक अनिल जान्दू, नर्सिंग ऑफिसर छिंद्रपाल कौर, लैब टेक्नीशियन रीना कुमारी, मार्केटिंग विजय प्रजापत, कुलदीप सिंह, चमकौर सिंह सहित पूरी मेडिकल टीम मौजूद रही।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.