जैसलमेर: राज्य सरकार के सफल दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में “2 सालः नव उत्थान- नई पहचान, बढ़ता राजस्थान- हमारा राजस्थान” कार्यक्रम के तहत रविवार,21 दिसम्बर को प्रातः 8 बजे ‘’रन फोर विकसित राजस्थान ‘‘ दौड का आयोजन जिला मुख्यालय पर गडीसर चौराहे से किया जायेगा। यह दौड गडीसर चौराहे से हनुमान चौराहे तक होगी।
जिला कलक्टर प्रताप सिंह ने एक आदेश जारी कर दौड के सफल आयोजन के लिए जिला खेल अधिकारी को-प्रभारी एवं जिला युवा अधिकारी को सह-प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है। इसके साथ ही अन्य अधिकारियों को दौड के संबंध में अलग-अलग दायित्व सौपें हैं एवं निर्देश दिये है कि वे पूर्ण जिम्मेदारी के साथ दायिव्वों का निर्वहन करेगें । उन्होंनें जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ ही उनके अधीनस्थ कर्मचारियों को दौड में शामिल होनें के निर्देश दिये।