उदयपुर। महावीर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स द्वारा संचालित महावीर जैन विद्यालय संस्थान द्वारा गणेशपुरा गांव में ग्रामीण विकास एंव समाज सेवा के तहत आज स्वेटर एंव कंबल वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम से पूर्व ग्रामीण विकास एवं सांस्कृतिक प्रभारी नीलम मोदी व डाॅ. भैरूदास वैष्णव एवं महाविद्यालय छात्र समूह द्वारा ग्राम गणेशपुरा में निवासरत विभिन्न परिवारों से व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर उनके पारिवारिक, आर्थिक एवं सामाजिक समस्याओं का सर्वेक्षण का उद्देश्य जरूरतमंद एवं असहाय परिवारों की पहचान कर उन्हें आवश्यक सहायता प्रदान करना था।
गांव की आवश्यकताओं का ध्यान में रखते हुए समाज सेवा की भावना से प्रेरित हो कर संस्थान द्वारा स्वेटर एवं क ंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस सेवा कार्य का शुभारंभ संस्थान की संस्थापिका कुसुमलता वया द्वारा किया गया। उन्होंने गांव के जरूरतमंद, वृद्धजनों, महिलाओं एवं बच्चों को स्वेटर एवं कंबल वितरित किए गए। वितरण के दौरान लाभार्थियों के चेहरों पर प्रसन्नता एवं संतोष स्पष्ट रूप से दिखाई दिया।
कार्यक्रम के दौरान श्रीमती कुसुमलता वया ने उपस्थित ग्रामीणजनों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज के सक्षम वर्ग का यह दायित्व है कि वह कमजोर एवं जरूरतमंद वर्ग की सहायता करंे। उन्होंने शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक उत्तरदायित्व निभाने की आवश्यकता पर भी बल दिया।
इस अवसर पर बी.एड. महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ.ज्योति बाला ने कहा कि महाविद्यालय का उद्देश्य केवल शिक्षण कार्य तक सीमित नहीं है, वरन् विद्यार्थियों में समाज सेवा, मानवीय संवेदनाओं एवं सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना विकसित करना भी है।
महावीर महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ. निर्मला पुरोहित ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से समाज की वास्तविक समस्याओं को निकट से समझते हैं तथा सेवा भाव, सहयोग एवं करुणा जैसे मूल्यों को आत्मसात करते हैं। इससे विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है और वे समाज के प्रति अपने कर्तव्यों को समझने में सक्षम बनते हैं। संस्था निदेशक डाॅ. आशीष वया ने संस्थान की संस्थापिका श्रीमती कुसुमलता वया के सामाजिक योगदान की सराहना की।
इस अवसर पर महावीर जैन विद्यालय संस्थान के प्रतिनिधिगण, शिक्षकगण एवं विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से सहभागिता निभाई। कार्यक्रम में व्याख्यातागण दीपक कुमार ननोमा, प्रमोद चौधरी, संगीता पालीवाल, कृष्णा पालीवाल, सुनील पालीवाल, रोशनलाल सालवी, मितेश कुमार शर्मा, वंदना माली, भेरूलाल मेघवाल एवं रोहित राव व छात्राध्यापक ने अपना सहयोग प्रदान किया।