उदयपुर। एसजीएफआई की 69वीं स्कूली नेशनल कुराश प्रतियोगिता में उदयपुर के खिलाड़ी पृथ्वीराज चौहान ने ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए स्कूल नेशनल स्तर पर पहला पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया है।
विद्या निकेतन स्कूल, सेक्टर–4 के छात्र पृथ्वीराज चौहान ने 50 किलोग्राम भार वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य कमलेंद्र सिंह ने बताया कि पृथ्वीराज का चयन हाल ही में संपन्न अखिल भारतीय विद्या भारती खेल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने के बाद हुआ था।
उन्होंने बताया कि पृथ्वीराज प्रदेश से एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्होंने कुराश की स्कूल नेशनल प्रतियोगिता में सहभागिता की और पदक जीतकर इतिहास रच दिया। कोच व प्रधानाचार्य ने पृथ्वीराज के अनुशासन, मेहनत और बेहतरीन खेल भावना की सराहना करते हुए इसे उदयपुर के खेल इतिहास में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया।
विद्यालय परिवार, खेल जगत और शहरवासियों में इस उपलब्धि को लेकर हर्ष और गर्व का माहौल है।