उदयपुर,उदयपुर के ख्यातनाम मिनी माइक्रो आर्टिस्ट डॉ. चन्द्रप्रकाश चित्तोड़ा को कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए ब्लू स्टार इवेंट्स, नासिक (महाराष्ट्र) द्वारा ‘आइकॉन ऑफ इंडिया–2025’ सम्मान से नवाजा गया है। यह संस्था कला जगत की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए जानी जाती है।
सम्मान स्वरूप संस्था द्वारा डॉ. चित्तोड़ा को सम्मान पत्र, मेडल एवं ट्रॉफी प्रदान की गई। यह सम्मान सामग्री संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी ने उन्हें प्रदान करते हुए बधाई दी तथा उनकी कला-साधना और रचनात्मक प्रयासों की सराहना की।
डॉ. चन्द्रप्रकाश चित्तोड़ा ने इस विशिष्ट उपलब्धि के लिए ब्लू स्टार इवेंट्स की टीम एवं संभागीय आयुक्त का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के सम्मान कलाकारों को निरंतर नवाचार और उत्कृष्टता की ओर प्रेरित करते हैं।
उल्लेखनीय है कि डॉ. चित्तोड़ा अपनी मिनी एवं माइक्रो आर्ट की बारीक और अद्भुत कृतियों के लिए देशभर में पहचान रखते हैं। वे विभिन्न अवसरों पर कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चुके हैं तथा पूर्व में भी अनेक प्रतिष्ठित संस्थाओं द्वारा सम्मानित किए जा चुके हैं, जो उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं।