आमिर खान प्रोडक्शंस की ‘हैप्पी पटेल : ख़तरनाक जासूस’  16 जनवरी को रिलीज होगी...

( 923 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Dec, 25 06:12

आमिर खान प्रोडक्शंस की ‘हैप्पी पटेल : ख़तरनाक जासूस’  16 जनवरी को रिलीज होगी...

     आमिर खान प्रोडक्शंस की ‘हैप्पी पटेल : ख़तरनाक जासूस’ 16 जनवरी को रिलीज होगी। इसकी अधिकारित घोषणा प्रोडक्शन हाउस द्वारा कर दी गई है। आमिर खान प्रोडक्शंस हमेशा से हटकर और अलग तरह की कहानियां पेश करता आया है। लगान, तारे ज़मीन पर, दंगल और सीक्रेट सुपरस्टार जैसी शानदार फिल्मों के बाद यह एक बार फिर कुछ नया दिखाने की कोशिश है। खास बात यह है कि इस बार उनकी साझेदारी मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन वीर दास के साथ हुई है, जिन्होंने न सिर्फ अपने कॉमेडी स्पेशल्स के जरिए दुनियाभर में पहचान बनाई है, बल्कि गो गोआ गॉन, बदमाश कंपनी और दिल्ली बेली जैसी फिल्मों में भी काम किया है। हैप्पी पटेल आमिर खान प्रोडक्शंस के साथ वीर दास की दिल्ली बेली के बाद दूसरी फिल्म है। वीर दास के निर्देशन में बनी और उन्हीं के साथ मोना सिंह की अहम भूमिका वाली इस फिल्म का अनाउंसमेंट खुद में एक फन पैकेज था, जिसने हर तरफ चर्चा पैदा कर दी। अब जब उत्साह अपने चरम पर है, तो फिल्म का ट्रेलर सामने आ चुका है, जो भरपूर हंसी, मस्ती और मनोरंजन का वादा करता है। इस फिल्म का ट्रेलर आखिरकार रिलीज़ हो गया है और यह मज़े को एकदम नए लेवल पर ले जाता है। ट्रेलर में जबरदस्त ह्यूमर और कई मज़ेदार, हटके पल देखने को मिलते हैं, जो साफ संकेत देते हैं कि फिल्म पूरी तरह एंटरटेनमेंट से भरी होने वाली है। निर्देशक और अभिनेता दोनों की भूमिका में वीर दास अपनी अलग और फ्रेश कॉमेडी स्टाइल लेकर आए हैं, जो खूब हंसाने वाली है। एनर्जी, चार्म और यंग वाइब से भरा यह ट्रेलर फिल्म को लेकर उत्साह और भी बढ़ा रहा है।
प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.