उदयपुर। उदयपुर में आयोजित NEXKNOS 2025 कार्यक्रम में प्रसिद्ध आर्किटेक्ट इज़हार हुसैन को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उदयपुर, राजस्थान सहित देश के विभिन्न राज्यों से आए वरिष्ठ आर्किटेक्ट्स, डिज़ाइनर्स एवं इंटीरियर डिज़ाइनर्स ने कार्यक्रम में अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।
कार्यक्रम के दौरान आर्किटेक्ट इज़हार हुसैन को इस प्रतिष्ठित आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका और जिम्मेदारियों का सफलतापूर्वक निर्वहन करने के लिए यह सम्मान प्रदान किया गया। यह सम्मान उन्हें सुप्रसिद्ध आर्किटेक्ट विवेक भोले एवं आर्किटेक्ट वेणुगोपाल के कर-कमलों द्वारा प्रदान किया गया।
इस अवसर पर इज़हार ने कार्यक्रम से जुड़े सभी आयोजकों, अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने विशेष रूप से इस भव्य प्रदर्शनी के संयोजक एवं सूत्रधार कमलेश शर्मा को सफल आयोजन के लिए हार्दिक बधाई दी और भविष्य में भी ऐसे रचनात्मक एवं ज्ञानवर्धक आयोजनों की निरंतरता की कामना की।
NEXKNOS 2025 जैसे आयोजन न केवल वास्तुकला एवं डिज़ाइन के क्षेत्र में नवाचार को प्रोत्साहित करते हैं, बल्कि युवा एवं वरिष्ठ पेशेवरों के बीच संवाद और सहयोग का सशक्त मंच भी प्रदान करते हैं।
—