13 दिवसीय नाकोड़ा पदायात्रा संघ रवाना

( 582 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Dec, 25 13:12

13 दिवसीय नाकोड़ा पदायात्रा संघ रवाना

उदयपुर। श्री नाकोडा भैरव मित्र मण्डल उदयपुर के तत्वावधान में 13 दिवसीय तृतीय नाकोड़ा पैदल यात्रा संघ आज रवाना हुआ।  
मण्डल सस्थापक सुधीर दशोरिया ने बताया कि यह 13 दिवसीय यात्रा आज आयड जैन मंदिर से प्रारम्भ हुई तथा नये साल की 2 जनवरी 2026 को नाकोडा जी तीर्थ पर पंहुचेगी।
मण्डल के श्रीपाल मुणेत ने बताया कि 3 जनवरी को श्री पाश्र्वनाथ भगवान तथा भैरव देव को विशाल वरघोडे के साथ 56 भोग, चुरमा भोग अर्पण किया जायेगा। मण्डल अध्यक्ष नितेश धनावत ने बताया कि आयड जैन मंदिर मे पधारे हुए सभी भक्तो के लिये राकेश धनावत की तरफ से नवकारसी का आयोजन किया गया।
चिराग जारोली ने बताया कि इस पैदल यात्रा में लगभग 71 यात्रियों ने भाग लिया। विनोद जैन ने बताया कि थुर जैन मंदिर पर नितेश धनावत परिवार की नास्ते की व्यवस्था रखी गई।
इस पावन अवसर पर सुनील हिंगड, राजकुमार मेहता,अंकित मेहता, महेंद्र चोर्डिया ,वर्धमान दोशी , श्याम जी चपलोत व मण्डल के सदस्यो के साथ बाहर से पधारे तमाम भैरव भक्त व अतिथि मौजूद रहें। तमाम भक्तों ने पैदल यात्रीयो को गाजे बाजे के साथ झुमते नाचते घसियार मन्दिर तक विदा करने पधारें।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.