उदयपुर। सन्त शिरोमणि हिरदाराम की पुण्यतिथि पर श्री झूलेलाल सेवा समिति की ओर से सुख धाम सेक्टर 9 में सुखमणि साहब के पाठ का आयोजन किया गया। मुख्य पाठी हरीश रिझवानी के नेतृत्व में संगत की महिला पुरुषों ने पाठ किया।
अध्यक्ष प्रताप चुघ ने सन्त हिरदाराम के जीवन के बारें में बताया कि किस तरह से उन्होने समाज सेवा को आगे बढ़ाया एव बैरागढ भोपाल में विद्यालय, महाविद्यालय, अस्पताल आदि बनवाये एव सभी को समाज सेवा के लिये प्रेरित किया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष किशोर झांबानी ने सन्त जी की प्रेरणा से उदयपुर में चल रहे प्रकल्पों के बारे में जानकारी दी।
कार्यक्रम में महसचिव मनोज कटारिया, सेन्ट्रल युवा के विजय आहुजा, मुकेश खिलवानी, हरीश तनवानी, किशोर पाहुजा आदि उपस्थित थे।