उदयपुर। आईसीएआई प्रेसीडेन्ट सीए चरणजोतसिंह नंदा ने आज अपने उदयपुर प्रवास के दौरान सीए रेखा सोमानी फाउण्डेशन में सीए कोर्स हेतु अध्ययनरत छात्राओं से मुलाकात कर उन्हें मोटिवेट किया।
फाउण्डेशन संस्थापक सीए देवेन्द्र सोमानी ने बताया कि आईसीएआई प्रेसीडेन्ट आज उदयपुर में चल रही काॅन्फ्रेन्स में उदयपुर आये थे। उसमें से समय निकाल कर फाउण्डेश्न द्वारा होनहार छात्राओं के लिये चलाये जा रहे निःशुल्क सीए कोर्स में अध्ययनरत छात्राओं से मिलने के लिये पंहुचे। जहंा उन्होंने छात्राओं से फाउण्डेशन द्वारा दी जा रही सुविधाओं एवं सीए द्वारा दी जा रही कोचिंग के सन्दर्भ में बात की। इन सभी से सन्तुष्ट हो कर उन्होंने सभी बालिकाओं को मोटिवेट किया। छात्राएं भी पहली बार प्रेसीडेन्ट से मिलकर गदगद हो गयी और सीए परीक्षा में पहली ही बार में सफल होने का आश्वासन दिया।
सीए सोमानी ने बताया कि रेखा सोमानी चेरिटेबल ट्रस्ट देश के 12 वीं पास निर्धन मेधावी छात्रों को सीए बनानें का बीड़ा उठाया है ताकि वह छात्र-छात्रा आगे चल कर न केवल अपने परिवार का वरन् अपने शहर, राज्य व देश का नाम रोशन कर देश के विकास में अपनी सहभागिता निभा सकें। यह देश का पहला ऐसा फाउण्डेशन है जो छात्राओं को निःशुल्क कोचिंग के साथ ही सर्वसुविधा निःशुल्क उपलब्ध करा रहा है। अपने बच्चों को जीवन में बेहतर से बेहतर शिक्षा उपलब्ध करानें का अभिभावक का संपना होता है ताकि वह बच्चा आगे जाकर अपने परिवार का नाम रोशन कर सकें।
उन्होंने बताया कि मुलाकात के दौरान ट्रस्ट से जुड़े सीए दिलीप कोठारी,सीए यशवन्त मंगल,सीए विमल सुराणा, सीए अंशुल मोगरा,सीए वात्सल्य सहित कुछ सीए मौजूद थे।