राष्ट्रीय दंत चिकित्सक दिवस पर गीतांजलि डेंटल में 10 दिवसीय “मुख स्वास्थ्य अभियान” की हुई शुरुआत

( 1203 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Dec, 25 05:12

राष्ट्रीय दंत चिकित्सक दिवस पर गीतांजलि डेंटल में 10 दिवसीय “मुख स्वास्थ्य अभियान” की हुई शुरुआत

उदयपुर। दंत चिकित्सक दिवस के अवसर पर गीतांजलि डेंटल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, उदयपुर द्वारा दिनांक 22 दिसंबर से 31 दिसंबर तक 10 दिवसीय “मुख स्वास्थ्य अभियान” का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत संस्थान परिसर में निःशुल्क दंत परीक्षण एवं परामर्श शिविर आयोजित होगा।

यह शिविर सोमवार से शनिवार, प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक संचालित रहेगा। शिविर अवधि में आमजन को निःशुल्क दंत जांच के साथ-साथ विभिन्न दंत उपचारों पर विशेष छूट भी प्रदान की जाएगी।

अभियान के अंतर्गत GDRI SMILE उदयपुर पहल के माध्यम से विद्यालय गोद लेने का कार्यक्रम भी संचालित किया जा रहा है। इस क्रम में  विभिन्न विद्यालयों में विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क दंत जांच एवं मौखिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिससे बच्चों में प्रारंभ से ही सही दंत स्वच्छता की आदतों को बढ़ावा मिल सके।

इसके अतिरिक्त समाज के विभिन्न वर्गों को ध्यान में रखते हुए अनेक आउटरीच गतिविधियाँ भी आयोजित की जाएंगी। इनमें विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों एवं अन्य लक्षित जनसमूहों के लिए मौखिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम शामिल हैं, जिनका उद्देश्य दंत रोगों की समय पर पहचान एवं रोकथाम को प्रोत्साहित करना है।

गीतांजलि डेंटल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट   के प्राचार्य डॉ. बालाजी मनोहर ने बताया कि विशेषज्ञ दंत चिकित्सकों की टीम इस पूरे अभियान के दौरान सेवाएं प्रदान करेगी। संस्थान ने उदयपुर शहर एवं आसपास के क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे इस मुख स्वास्थ्य अभियान का लाभ उठाकर अपने दांतों एवं मुख स्वास्थ्य की जांच अवश्य कराएं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.