उदयपुर। श्री बिलोचिस्तान पंचायत व श्री सनातन धर्म सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में समाज के जरूरतमंद एवं पात्र वर्गों को केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ दिलाने के उद्देश्य से रविवार को शक्तिनगर स्थित श्री सनातन मंदिर परिसर में एक विशेष सहयोग शिविर का सफल एवं सुव्यवस्थित आयोजन किया गया। यह शिविर प्रातः 10:30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक चला, जिसमें समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। शिविर के संयोजक हनी तलरेजा रहे, जिनके कुशल मार्गदर्शन में यह आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
श्री बिलोचिस्तान पंचायत के महासचिव विजय आहुजा ने बताया कि शिविर में वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं एवं जरूरतमंद परिवारों के लिए अनेक महत्वपूर्ण सेवाएँ प्रदान की गईं। 70 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान कार्ड निशुल्क बनाए गए। वहीं समस्त परिवारों के लिए आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत गवर्नमेंट रेट पर आयुष्मान कार्ड बनाए गए, जिसके माध्यम से प्रति व्यक्ति 5 लाख रुपये तक के निशुल्क उपचार की सुविधा उपलब्ध है। इस योजना को लेकर समाजजनों में विशेष जागरूकता एवं उत्साह देखने को मिला।
इसके साथ ही जिन लाभार्थियों की पेंशन पूर्व से चालू है, उनके लिए निशुल्क वार्षिक पेंशन सत्यापन की सुविधा उपलब्ध कराई गई। वहीं पात्र व्यक्तियों के लिए नई पेंशन चालू करवाने हेतु आवेदन भी स्वीकार किए गए, जिसमें महिला लाभार्थियों की आयु 55 वर्ष तथा पुरुष लाभार्थियों की आयु 58 वर्ष निर्धारित रही। पात्रता की शर्त के अनुसार आवेदक आये।
शिविर में कुल लगभग 125 समाजजनों ने भाग लिया। इस दौरान 14 लोगों की नई पेंशन स्वीकृत हुई, 32 लोगों का पेंशन सत्यापन सम्पन्न हुआ, 70 वर्ष से अधिक आयु के 15 वरिष्ठ नागरिकों के नए आयुष्मान कार्ड बनाए गए, वहीं 9 नए परिवारों के आयुष्मान कार्ड तैयार किए गए। इसके अतिरिक्त 15 लोगों के नए नाम ऑनलाइन मतदाता सूची में दर्ज किए गए।
शिविर में आधार कार्ड, जन आधार कार्ड एवं बैंक पासबुक जैसे आवश्यक दस्तावेजों के आधार पर सभी प्रक्रियाएँ पूरी की गईं। स्वयंसेवकों द्वारा उपस्थित लोगों को योजनाओं की जानकारी दी गई तथा आवेदन प्रक्रिया में पूर्ण सहयोग प्रदान किया गया।
शिविर के संयोजक हनी तलरेजा ने बताया कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुँचे, यही इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार के जनहितकारी शिविरों का आयोजन कर समाज को अधिक से अधिक सुविधाएँ उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा।
कार्यक्रम के सफल आयोजन पर उपस्थित समाजजनों ने आयोजकों के प्रयासों की सराहना करते हुए भविष्य में भी ऐसे सहयोग शिविर आयोजित करने की मांग की।