विकास रथों के माध्यम से बताई जा रही है राज्य सरकार की उपलब्धियां

( 407 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Dec, 25 06:12

शनिवार को विभिन्न गांवों में पहुँेचा प्रचार रथ आमजन को दी जा रही है जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी

विकास रथों के माध्यम से बताई जा रही है राज्य सरकार की उपलब्धियां

श्रीगंगानगर। वर्तमान सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने पर 2 सालः नव उत्थान-नई पहचान, बढ़ता राजस्थान-हमारा राजस्थान’ कार्यक्रमों की श्रृंखला में श्रीगंगानगर जिले की छह विधानसभाओं में एलईडी वैन द्वारा विभिन्न गांवों में जाकर केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों की जानकारी दी जा रही है। इसी श्रृंखला में शनिवार को विभिन्न गांवों मे जाकर एलईडी वैन के माध्यम से विकास रथों ने ग्रामीणों को जागरूक किया।
जिला कलक्टर डाॅ. मंजू के निर्देशानुसार विधानसभा रायसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र के गांव कीकरवाली, 16 पीएस, 7 पीएस, 10 टीके, 5 टीके में, सूरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गांव राजियासर स्टेशन, मोकलसर, देईदासपुरा, करडू, सिंगरासर, श्रीकरणपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव 8 एनएनए, 4 डीडी डेलवां, 7 डीडी, 5 बीबीए, 35 बीबी, राजपुरा, अनूपगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गांव 9 एमडी, 13 एमडी, 17 एमडी, 3 एसटीआर, 2 एसटीआर, 24 एएससी, गंगानगर विधानसभा क्षेत्र के गांव इंदिरा चैक, अमृत मिष्ठान, एच ब्लाॅक पार्क, भाटिया पेट्रोल पम्प, शिव मंदिर, एसएसबी रोड़, सादुलशहर विधानसभा क्षेत्र के नगरपालिका क्षेत्र सादुलशहर में विकास रथ के माध्यम से आमजन को जागरूक किया गया।
इसी क्रम में 21 दिसंबर को रायसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र के मुकलावा, झोटावाली, 3 एमके, उड़सर, 12 एनआरडी, सूरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ठुकराना, रायांवाली, सोमासर, सरदारपुरा खर्था, ठेठार, करणपुर विधानसभा क्षेत्र के 4 जेजे, 6 आरबी जलौक, 39 आरबी, तामकोट, 3 आरबी, 1 पीएस, फकीरवाली, अनूपगढ़ विधानसभा क्षेत्र के 6 एसकेएम, 19 जीडी, 2 जीडीबी, 6 जेडडब्ल्यूएम, 2 केएम, 6 डीडी, 2 जीडी, गंगानगर विधानसभा क्षेत्र के 6 एलएनपी, 11 एलएनपी, 12 एलएनपी, 17 एमएल, सादुलशहर विधानसभा क्षेत्र के नगरपालिका क्षेत्र सादुलशहर में विकास रथों के माध्यम से आमजन को जानकारी दी जाएगी।
इसी क्रम में 22 दिसम्बर को रायसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र के डाबलां, करड़वाली, मालसर, बाजूवाला, 6 जेकेएम, सूरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ऐटां, राजपुरा पीपरेन, रंगमहल, भोजेवाला, करणपुर विधानसभा क्षेत्र के 19 बीबी, 20 बीबीए, 37 जीजी, 4 एनएन, रत्तेवाला, 4 बीबी, सांवतसर, अनूपगढ़ विधानसभा क्षेत्र के नगरपालिका शहरी क्षेत्र, श्रीगंगानगर विधानसभा क्षेत्र के 9 एमएल, लाधूवाला, मनफूलसिंहवाला, 18 एमएल, नेतेवाला, सादुलशहर विधानसभा क्षेत्र के गदरखेड़ा, तख्तहजारा बावरियान, बुधरवाली, हाकमाबाद, बनवाली में विकास रथों के माध्यम से आमजन को जानकारी दी जाएगी। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.