ग्रामीण शिविरों में चन्दो देवी को मिला 35 वर्षो के बाद आवासीय पट्टा जताया राज्य सरकार का आभार

( 288 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Dec, 25 06:12

ग्रामीण शिविरों में चन्दो देवी को मिला 35 वर्षो के बाद आवासीय पट्टा जताया राज्य सरकार का आभार

श्रीगंगानगर। माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार जिले में आयोजित हो रहे फाॅलोअप शिविर ग्रामीण और शहरी समस्या समाधान शिविर 2025 में हाथों-हाथ आमजन की समस्याओं का समाधान हो रहा है। साथ ही उन्हें केन्द्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का मौके पर ही लाभ मिल रहा है। राहत मिलने पर लाभार्थियों द्वारा माननीय मुख्यमंत्री और राजस्थान सरकार का आभार जताया जा रहा है।
श्रीविजयनगर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत 8 एसटीबी में ग्रामीण समस्या समाधान शिविर आयोजित हुआ। आयोजित शिविर में श्रीमती चन्दो देवी पत्नी श्री राजकुमार निवासी 8 एसटीबी पहुंचे। उन्होंने बताया कि घर का आवासीय पट्टा नहीं होने की वजह से उन्हें परेशानी है। इस पर ग्राम पंचायत प्रशासक और शिविर प्रभारी द्वारा ग्रामीण समस्या समाधान शिविर में उन्हें आवासीय पट्टा जारी किया गया। प्रार्थी द्वारा पट्टा पाकर खुशी का ठिकाना नहीं रहा। लाभार्थी ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा का आभार व्यक्त किया गया।
इसी प्रकार सादुलशहर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत करडवाला में आयोजित शिविर के दौरान श्रीमती सुनीता देवी पत्नी श्री ओमप्रकाश नायक निवासी नूरपुरा ढाणी ने आवासीय पट्टे के लिये आवेदन किया। आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करने के पश्चात शिविर प्रभारी द्वारा आवेदक को पट्टा दिया गया। पट्टा प्राप्त करने के पश्चात लाभार्थी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा और जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
इसी प्रकार अनूपगढ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत 11 पी में आयोजित शिविर के दौरान चक 3 एचके खाता संख्या 62 मुरब्बा नम्बर 33 के पत्थर नम्बर 120/61 के किला नम्बर 13/2 से 25/02 कुल 3.163 हैक्टेयर के सह खातेदारों श्रीमती अंग्रेज कौर पत्नी श्री नीला सिंह, श्रीमती कुलविन्द्र कौर पत्नी श्री कुलवन्त सिंह, श्री अर्शदीप सिंह, श्री पवनदीप सिंह, श्री सतनाम सिंह, सुमनदीप कौर पुत्री श्री कुलवन्त सिंह, जगसीर सिंह, श्री जसवीर सिंह पुत्र श्री नीला सिंह के आपसी सहमति से खाता विभाजन/बंटवारानामा करवाया गया। इनका पिछले 15-20 वर्षो से कृषि भूमि का संयुक्त खाता चल रहा था। इसे मौके पर आपसी सहमति करवाकर खाता विभाजन किया गया। इस पर लाभार्थियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा और जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.