उदयपुर। सिंधी सेन्ट्रल युवा सेवा समिति के तत्वाधान में महिला जेपीएल-4 ( महिला झूलेलाल प्रिमियर लीग 4 )अंतर्गत रविवार को एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें समाज की महिलाओं, बच्चों तथा सामाजिक गतिविधियों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर गंभीरता से विचार-विमर्श किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य महिलाओं की सक्रिय भागीदारी को बढ़ावा देना, बच्चों के पोषण व खेल गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित करना तथा आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करना रहा।
सिन्धी सेन्ट्रल युवा सेवा समिति के अध्यक्ष विजय आहूजा ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में महिला समूह की उल्लेखनीय एवं उत्साहपूर्ण भागीदारी देखने को मिली। महिलाओं ने समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने हेतु अपने विचार एवं सुझाव प्रस्तुत किए, जिन पर गहन चर्चा के पश्चात सभी प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पारित किया गया।
बैठक में लिए गए प्रमुख निर्णय इस प्रकार हैं—
प्रथम निर्णय:
दिनांक 17 जनवरी 26 को सिन्धी सेन्ट्रल युवा सेवा समिति द्वारा रानी विलेज में एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर महिलाओं के लिए रस्साकसी, हाउजी सहित विभिन्न मनोरंजक खेलों का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में समाज की समस्त महिलाओं को आमंत्रित किया गया है, जिससे आपसी मेलजोल एवं सहभागिता को बढ़ावा मिल सके।
द्वितीय निर्णय:
कार्यक्रम में बच्चों के हितों को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया कि 3 वर्ष तक के बच्चों के लिए प्रवेश पूर्णतः निःशुल्क रहेगा, जबकि 3 वर्ष से अधिक आयु के प्रतिभागियों हेतु नाममात्र का शुल्क निर्धारित किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक परिवार कार्यक्रम से जुड़ सकें।
तृतीय निर्णय:
सेन्ट्रल युवा सेवा समिति के महासचिव मुकेश खिलवानी ने बताया कि खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से दिनांक 14 जनवरी 26 को क्रिकेट टूर्नामेंट-2 का फाइनल मुकाबला एवं समापन समारोह आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर सितोलिया कार्यक्रम भी रखा जाएगा। समापन समारोह में खिलाड़ियों का सम्मान किया जाएगा तथा खेल भावना, अनुशासन और टीम वर्क का संदेश समाज को दिया जाएगा।
बैठक के अंत में उपस्थित सभी सदस्यों ने इन निर्णयों को समाजहित में अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए इन्हें सफल बनाने हेतु सामूहिक सहयोग एवं सहभागिता का संकल्प लिया। महिलाओं की सक्रिय भूमिका और बच्चों के सर्वांगीण विकास को केंद्र में रखकर आयोजित यह बैठक महिला जेपीएल-4 के माध्यम से सामाजिक विकास की दिशा में एक सराहनीय एवं प्रेरणादायक कदम मानी जा रही है।
बैठक में भारती गुरानी, रेशम कटारिया, काजल खिलवानी, प्रिया आहूजा, ज्योति बिलोची, नीलम रमेजा, हर्षिता नारवानी, सिमरन पाहुजा, मीनाक्षी कस्तूरी, लता मोगरी सहित अनेक महिला सदस्यों ने भाग लेकर कार्यक्रम की रूपरेखा पर अपने महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किए।