उदयपुर। आईसीएआई के अध्यक्ष चरणजोतसिंह नंदा ने सीआईआरसी के पूर्व अध्यक्ष सीए देवेंद्र कुमार सोमानी को वर्ष 2025-26 के लिए आईसीएआई की अंतर्राष्ट्रीय मामलों की समिति के सह-सदस्य के रूप में मनोनीत किया है। सीए देवेंद्र कुमार सोमानी को वर्ष 2025-26 के लिए लेखा परीक्षा एवं आश्वासन बोर्ड का सह-सदस्य भी नामित किया गया है।
सीए देवेन्द्र सामोनी ने बताया कि यह समिति विदेशों में आईसीएआई के चेप्टर खोलना, आईएफएसी,एसएएफए,सीएपीए जैसे अन्तर्राष्टीय संगठनों के साथ मिलकर काम करना और छात्र फेकल्टी विनिमय कार्यक्रमों को बढ़ावा देना, अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलनों,सेमिनार और कार्यशालाओं का आयोजन करना ताकि उभरते मुद्दों पर चर्चा को सकें और डिजिटल युग के लिये पेशे को तैयार किया जा सकें, जैसे कार्यप्रमुख रूप से करती है।