राष्ट्रीय गणित दिवस पर पोस्टर, मॉडल निर्माण प्रतियोगिता एवं विशेषज्ञ व्याख्यान का आयोजन

( 363 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Dec, 25 05:12

राष्ट्रीय गणित दिवस पर पोस्टर, मॉडल निर्माण प्रतियोगिता एवं विशेषज्ञ व्याख्यान का आयोजन

उदयपुर।विद्या भवन ग्रामीण संस्थान, उदयपुर के गणित विभाग द्वारा मैथ्स एवं फिजिक्स क्लब के सहयोग से राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर पोस्टर एवं मॉडल निर्माण प्रतियोगिता के साथ-साथ एक विशेषज्ञ व्याख्यान का भी आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में गणित के प्रति रुचि जागृत करना तथा उसे केवल अंकों तक सीमित न रखकर उसके व्यावहारिक एवं वैचारिक पक्षों से परिचित कराना था।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एवं वक्ता डॉ. सपना श्रीमाली, निदेशक, विज्ञान संकाय, जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी), उदयपुर रहीं। उन्होंने अपने विशेषज्ञ व्याख्यान “Maths Beyond Numbers” के माध्यम से विद्यार्थियों को यह बताया कि गणित केवल गणनाओं का विषय नहीं, बल्कि तर्क, संरचना, विश्लेषण एवं नवाचार की आधारशिला है।

साथ ही उन्होंने महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जीवन-शैली, साधना, आत्मअनुशासन एवं संघर्षपूर्ण जीवन यात्रा पर भी प्रकाश डाला और बताया कि सीमित संसाधनों के बावजूद दृढ़ संकल्प, समर्पण एवं निरंतर अभ्यास से असाधारण उपलब्धियाँ प्राप्त की जा सकती हैं।

इस अवसर पर आयोजित पोस्टर एवं मॉडल निर्माण प्रतियोगिता में कुल 50 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। इनमें 15पोस्टर प्रविष्टियाँ तथा 10 विद्यार्थियों ने वर्किंग मॉडल श्रेणी में भाग लेकर अपनी रचनात्मक एवं वैज्ञानिक क्षमता का प्रभावशाली प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत मॉडल एवं पोस्टर नवाचार, तार्किक सोच एवं व्यावहारिक उपयोगिता को दर्शाते थे।

 

वर्किंग मॉडल प्रतियोगिता में

प्रथम स्थान विद्या सुथार एवं विनीता सुथार,

द्वितीय स्थान गुलाब सिंह एवं योगेश कुमार,

तृतीय स्थान दिविशा मेहता एवं जीनल सोलंकी ने प्राप्त किया।

 

वहीं पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता में

प्रथम स्थान अंजली शेखावत एवं सूरज लोहार,

द्वितीय स्थान घनप्रभा राव एवं विजेन्द्र सिंह,

तृतीय स्थान कोमल डांगी एवं भूमिका पुरोहित विजेता रहे।

 

कार्यक्रम में डॉ. सुषमा जैन, डॉ. रेनू जोशी, हिमांशी तिवारी, हीना भट्ट एवं डॉ. भरतराज सिंह राठौड़ की गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी अतिथियों ने विद्यार्थियों की प्रतिभा की सराहना करते हुए उन्हें गणित के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

 

प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

कार्यक्रम का सफल संचालन गणित विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ.  Barkha रानी त्रिपाठी द्वारा किया गया।

अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।

 

यह आयोजन विद्यार्थियों के लिए अत्यंत प्रेरणादायक, ज्ञानवर्धक एवं स्मरणीय सिद्ध हुआ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.