सीआई मुकेश कुमार मीणा को बड़ी सफलता,

( 333 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Dec, 25 06:12

होटल अल-करीम में लूट व मारपीट करने वाले पांच बदमाश गिरफ्तार

सीआई मुकेश कुमार मीणा को बड़ी सफलता,

कोटा, दिसंबर: विज्ञान नगर थाना क्षेत्र स्थित होटल अल-करीम में 19 दिसंबर को बिल भुगतान से इनकार, गल्ले से ₹50,000 नकद लूटने और स्टाफ के साथ मारपीट करने वाले पांचों बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस कार्रवाई का नेतृत्व विज्ञान नगर थाना प्रभारी सीआई मुकेश कुमार मीणा ने किया।

कोटा सिटी एसपी तेजस्वी गौतम ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए सीआई मुकेश कुमार मीणा के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम गठित की गई, जिसमें हैड कांस्टेबल ज्ञानी सिंह तथा कांस्टेबल ओमप्रकाश, हनुमान, राजाराम और रामजीलाल शामिल थे।

पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए होटल में तोड़फोड़ और उपद्रव मचाने वाले आरोपियों—मुकेश, धारा, राकेश उर्फ गुड्डू और जगदीश राजमल सहित कुल पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.