विद्यापीठ - फ्रेशर कम फेयरवेल समारोह का हुआ आयोजन

( 753 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Dec, 25 08:12

विद्यार्थियों ने राजस्थानी, पंजाबी , रिमिक्स गानों पर जमकर दी प्रस्तुतियॉ रिंजल जैन मिस फ्रेशर, शिफ्तेन खान मिस्टर फ्रेशर बने

विद्यापीठ - फ्रेशर कम फेयरवेल समारोह का हुआ आयोजन


उदयपुर राजस्थान विद्यापीठ के संघटक डिपार्टमेंट ऑफ ट्रैवल टूरिज्म एंड होटल मैनेजमेंट एवं बीबीएम के विद्यार्थियों की ओर से जर्नी ऑफ बॉलीवुड थीम पर आयोजित फ्रेशर कम फेयरवेल समारोह का आगाज कुलपति प्रो. शिवसिंह सारंगदेवोत, कुल प्रमुख कुलाधिपति भंवर लाल गुर्जर, निदेशक डॉ. मधु मुर्डिया ने मॉ  सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि व दीप प्रज्जवलित कर किया।
समारोह का आगाज गणपति व्ंादना से हुआ। विद्यार्थियों ने राजस्थानी, पंजाबी एवं रिमिक्स गानों पर जमकर प्रस्तुति दे उपस्थित अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अपने जीवन के अनुभवों को साझा किया।
चयन प्रक्रिया के बाद रिंजल जैन मिस फ्रेशर, शिफ्तेन खान मिस्टर फ्रेशर, कनिष्का शक्तावत मिस ग्लेम, जयेश वैष्णव मिस्टर चुने गये। निर्णायक की भूमिका डॉ. सुनिता मुर्डिया, खुशबू जैन ने निभाई। मिस व मिस्टर का ताज पहनाते हुए कुलपति प्रो. शिवसिंह सारंगदेवोत ने कहा कि महाविद्यालय की ओर से आयोजित समारोह में विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा का दिखाने का अवसर मिलता है, लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढेगे तो कभी असफल नहींे होंगे। आपको जीवन में करना क्या है उसी के अनुसार रोड मेप तैयार करे और इसी दिशा में  आगे बढ़े। आज के युवाओं को ये भी नहीं पता कि उन्हें करना क्या है। सफलता एक दिन में नहीं मिलती है।
कुलाधिपति भंवरलाल गुर्जर ने विद्यार्थियों को विद्यापीठ के इतिहास की जानकारी देते हुए बताया कि वंचित वर्ग को शिक्षा से जोडने के उद्देश्य से 1937 में रात्रिकालीन पाठशाला  से संस्थान की स्थापना की। आज गुणवत्ता के आधार पर  देश विदेश में ख्याति अर्जित की है।

प्रारंभ में निदेश डॉ. मधु मुर्डिया ने अतिथियों का स्वागत करते हुए समरोह की जनकारी देते हुए वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

समारोह में डॉ. मधु मुर्डिया, पुर्वाई कोठारी, जलज आमेटा, प्रकाश आचार्य सहित अकादकिम सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.