उदयपुर।अरावली पर्वतमाला के संरक्षण को लेकर अंजुमन तालीमुल इस्लाम, उदयपुर द्वारा अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। संस्था ने अरावली क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन व अनधिकृत निर्माण पर रोक लगाने और इसे इको-सेंसिटिव ज़ोन घोषित करने की मांग की।
ज्ञापन में कहा गया कि अरावली का पर्यावरण, जल स्रोतों और आमजन के स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा बनता जा रहा है। संस्था ने न्यायालय के आदेशों की सख्ती से पालना कराने और स्थायी निगरानी तंत्र बनाने की मांग की।
इस अवसर पर अंजुमन के सदर मुख्तार अहमद कुरैशी, सेकेट्री एडवोकेट मुस्तफा शेख, संयुक्त सचिव इज़हार हुसैन, सहित कैबिनेट सदस्य एडवोकेट आदिल शेख, मोहम्मद शहजाद, , फखरुद्दीन शेख, एडवोकेट तौकीर मोहम्मद, तनवीर इक़बाल , हबीबुर्रहमान मोहम्मद , उपस्थित रहे।