मानसी संस्थान के तत्वावधान में क्रिसमस सेलिब्रेशन के साथ स्वास्थ्य वार्ता का कार्यक्रम आज यहां शोभागपुरा स्थित होटल ग्रांट काउंटीनेंट में रखा गया। मानसी मंडल की संस्थापक अध्यक्षा रश्मि पगारिया ने सभी का स्वागत अभिनन्दन किया। मानसी की उपाध्यक्षा लता कर्नावट ने बताया कि स्वास्थ्य वार्ता के कार्यक्रम में डॉ अर्पित चैधरी ने स्वस्थ रहने की जानकारी दी तथा समस्या-समाधान में सभी मेम्बर्स की जिज्ञासा का समाधान किया। संगिनी अर्हम की फाउन्डर प्रेसिडेंट रश्मि पगारिया ने बताया कि महिलाओं का पसंदीदा गेम हाउजी का मेगा स्तर पर आयोजन जे एस जी मेवाड़ रीजन तथा जे एस जी रॉयल ग्रुप द्वारा किया जा रहा है। जे एस जी रॉयल की सेक्रेटरी आशिका कोठारी और कमेटी मेम्बर करुणा जैन ने आगामी 18 जनवरी को फील्ड क्लब में होने वाली मेगा हाउजी कॉन्टेस्ट की जानकारी दी, जिसमें लाखों रुपये के इनाम हैं। क्रिसमस की थीम पर सभी मेंबर्स ब्लैक और रेड कलर की थीम में आई थी। मेमोरी गेम में सभी मेम्बर्स ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।